हाजीपुर : अपनी भैंस बेच कर घर लौट रहे किसान को उसके ही पड़ोसियोें ने नशा खिला कर 50 हजार रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी सत्य नारायण सिंह अपनी भैंस 50 हजार रुपये में बेच कर नकद पैसे के साथ घर लौट रहा था. बताया गया है कि घर लौटने के क्रम मेें गांव के ही एक बगीचे में शेखर राय एवं दो अन्य लोगों ने उसे रोक लिया. बताया गया है कि इसी दौरान उसे नशीला पदार्थ खिला दिया गया, जिससे वह बेहोश हो गया.
आरोप है कि बेहोश होने के बाद उन लोगों ने उसके पास से 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. बताया गया है कि उसके खोज में निकले पुत्र ने बेहोशी की हालात में बगीचे में पड़ा देख कर लोगों को सूचित किया और सदर अस्पताल में भरती कराया. होश में आने के बाद पीड़ित ने अपने साथ घटी घटना की लोगों को तथा पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज किया है और छानबीन शुरू कर दी है.