महुआ : महुआ के पूर्व केंद्रीय मंत्री तुलसी दास मेहता समेत कई गण्यमान्य नेताओं ने बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग किया. मिरजानगर के बूथ संख्या 19 पर युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार मेहता ने वोट डाला.
वहीं गोरिगामा मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी जागेश्वर राय, उ.म.वि. शर्मा में एसयूसीआइ के प्रत्याशी ललित कुमार घोष, भूषा महुआ स्कूल केंद्र पर हम प्रत्याशी रवींद्र राय के साथ अन्य केंद्रों पर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजय भूषण दिवाकर, मुखिया मनोज राय, उप प्रमुख संगीता देवी, प्रमुख अमरनाथ कुमार, नेता बालेंद्र दास के साथ अन्य ने वोट डाला.