11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवरात्र में धारण किया सीने पर कलश

गोरौल : कहा गया है कि आस्था सबसे बड़ी होती है. उसके रूप भी अनेक होते हैं. गोरौल के हरसेर निवासी रामबाबू पांडेय के 20 वर्षीरू पुत्र अंबिका कुमार पांडेय निर्जला रह कर सीने पर कलश रख कर पूजा में लीन हैं. कहा कि क्षेत्र के कल्याण, समृद्धि के लिए मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर […]

गोरौल : कहा गया है कि आस्था सबसे बड़ी होती है. उसके रूप भी अनेक होते हैं. गोरौल के हरसेर निवासी रामबाबू पांडेय के 20 वर्षीरू पुत्र अंबिका कुमार पांडेय निर्जला रह कर सीने पर कलश रख कर पूजा में लीन हैं. कहा कि क्षेत्र के कल्याण, समृद्धि के लिए मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर रहा हूं.

महुआ/महुआ नगर/महुआ सदर संवाददाता के अनुसार शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में माता के तीसरे रूप की पूजा-अर्चना की गयी. महुआ बाजार सहित अन्य जगहों पर लोग नवरात्र पूजा में लगे हैं. प्रसिद्ध शक्तिपीठ गोविंदपुर सिंघाड़ा में पंचमी की रात्रि में माता का पट श्रद्धालु भक्तों के लिए खुल जायेगा.

दूसरी ओर 22 अक्तूबर को विजयी दशमी के दिन समसपुरा पंचायत के बरहर चौक पर रावण का पुतला दहन किया जायेगा. स्थानीय सुधीर कुमार मालाकार ने बताया कि गांव के ही छोटे-छोटे बच्चों द्वारा 70 फुट ऊंचा रावण का पुतला बनाया जा रहा है.

देवी गीतों से गूंजने लगे पूजा पंडाल
दुर्गा सप्तमी के श्लोकों एवं वैदिक मंत्रों से नगर गुंजायमान है. नवरात्र अनुष्ठान और मां दुर्गा देवी के पूजन को लेकर पूरा शहर श्रद्धा और भक्ति के रंग में डूब गया है.
माता का प्रभाव इतना है कि जिसे देखो वही सात्विक रंग में रंगा हुआ है. नवरात्र के तीसरे दिन भगवती तीसरे स्वरूप की पूजा-अर्चना पूरी श्रद्धा के साथ की गयी. नगर के मठ, मंदिरों, आवासीय परिसरों एवं पूजा पंडालों में चहल-पहल बना हुआ है.देवी गीतों से पंडाल गूंज रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें