गोरौल : कहा गया है कि आस्था सबसे बड़ी होती है. उसके रूप भी अनेक होते हैं. गोरौल के हरसेर निवासी रामबाबू पांडेय के 20 वर्षीरू पुत्र अंबिका कुमार पांडेय निर्जला रह कर सीने पर कलश रख कर पूजा में लीन हैं. कहा कि क्षेत्र के कल्याण, समृद्धि के लिए मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर रहा हूं.
महुआ/महुआ नगर/महुआ सदर संवाददाता के अनुसार शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में माता के तीसरे रूप की पूजा-अर्चना की गयी. महुआ बाजार सहित अन्य जगहों पर लोग नवरात्र पूजा में लगे हैं. प्रसिद्ध शक्तिपीठ गोविंदपुर सिंघाड़ा में पंचमी की रात्रि में माता का पट श्रद्धालु भक्तों के लिए खुल जायेगा.
दूसरी ओर 22 अक्तूबर को विजयी दशमी के दिन समसपुरा पंचायत के बरहर चौक पर रावण का पुतला दहन किया जायेगा. स्थानीय सुधीर कुमार मालाकार ने बताया कि गांव के ही छोटे-छोटे बच्चों द्वारा 70 फुट ऊंचा रावण का पुतला बनाया जा रहा है.