हाजीपुर : कॉलेज कैंपसों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. आरएन कॉलेज में अभियान के अंतर्गत वोट क्यों विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कैंपस एंबेस्डर आशुतोष कुमार एवं मेनका कुमारी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने लोकतंत्र में वोट के महत्व की चर्चा की. वक्ताओं में डाॅ आरके वर्मा, डाॅ रजनीकांत […]
हाजीपुर : कॉलेज कैंपसों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. आरएन कॉलेज में अभियान के अंतर्गत वोट क्यों विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया.
कैंपस एंबेस्डर आशुतोष कुमार एवं मेनका कुमारी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने लोकतंत्र में वोट के महत्व की चर्चा की. वक्ताओं में डाॅ आरके वर्मा, डाॅ रजनीकांत रंजन, डाॅ महेश राय, डाॅ दामोदर सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये.
इस अवसर पर अतिथि जिला प्रशासन के डीपीओ ने शपथ दिलायी और मतदान के दिन अपने मतों का उपयोग करने की अपील की. वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र सशक्त और मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मत का प्रयोग आवश्यक है. वक्ताओं ने युवाओं को इसके लिए आगे आने का आह्वान किया.
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए नवीन कुमार ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप अपने मत का इस्तेमाल करें और दूसरों को भी इसके महत्व को बताएं. सेमिनार के बाद प्राचार्य डाॅ ओम प्रकाश राय की अध्यक्षता मतदाता जागरूकता जुलूस निकाला. डाॅ राय ने कहा आगे भी वृहत जुलूस और नुक्कड़ सभा कर जनता को वोट के प्रति जागरूक किया जायेगा.
वैशाली महिला कॉलेज में डाॅ आभा कुमारी के संयोजन एवं डाॅ लक्ष्मी कुमारी के निर्देशन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. डाॅ लक्ष्मी ने कहा कि हमारा अधिकार हमारे कर्तव्य का बोध कराता है. छात्राओं को अपना वजूद समझना चाहिए. मतदान पर्व नहीं महापर्व है. वोट अवश्य करना चाहिए.
डाॅ आभा कुमारी ने कहा मतदान के द्वारा संभावनाओं को तलाशते हैं. आप जागरूक बने और अपने कर्तव्य को समझे. वोट आवश्य करें. संतोष शर्मा ने छात्राओं एवं शिक्षिकाओं से शत-प्रतिशत मतदान के लिए अपील की. शिक्षिका शाहीन परवीन ने भी मतदान करने के लिए जागरूक किया.
इस अवसर पर सुषमा कृष्ण कॉलेज की पूर्ववर्ती छात्रा ने भी मतदान में शत-प्रतिशत योगदान देने का आह्वान किया. मौके पर सोनम, अंजली, श्रेया, मनीषा, पूजा, दीप शिखा, पलक, निशा, चंदा, प्रतिमा मोनी, मोनिका सहित अनेक छात्राएं उपस्थित थीं.