Advertisement
सूबे को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग
हाजीपुर : हाजीपुर की पहले महिला किसान क्लब ममता किसान क्लब के सदस्यों ने बिहार को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की है तथा विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की. पंचदमिया लालगंज स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित बैठक में वर्षा एवं मतदान चर्चा के दौरान सदस्यों ने मांगों की पूर्ति […]
हाजीपुर : हाजीपुर की पहले महिला किसान क्लब ममता किसान क्लब के सदस्यों ने बिहार को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की है तथा विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की.
पंचदमिया लालगंज स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित बैठक में वर्षा एवं मतदान चर्चा के दौरान सदस्यों ने मांगों की पूर्ति के लिए प्रस्ताव पारित किये. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीता देवी ने वर्षा न होने के कारण खरीफ एवं रबी फसल की खेती प्रभावित होने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चर्चा की. उन्होंने कहा कि पूर्वा फाल्गुन में वर्षा नहीं हुई.
उत्तरा फाल्गुन में कुछ वर्षा हुई है जो अपर्याप्त है. वर्तमान में हथिया नक्षत्र है, इसमें वर्षा न हुई तो खरीफ और रबी फसल प्रभावित होगी. वर्षा न होेने से धान में कीड़ों का प्रकोप बढ़ गया है. साथ ही सदस्यों ने विधान सभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में आशा देवी, लीलावती देवी, राधा देवी, संगीता देवी, ममता सिंह आदि उपस्थित थीं.
ये प्रस्ताव हुए पारित : बिहार को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर लागत मूल्य का भुगतान किया जाये.
कृषि वैज्ञानिकों एवं पदाधिकारियों को गांव में भेजा जाये, ताकि किसानों को दवा की जानकारी मिल सके. खाद-बीज की व्यवस्था अनुदानित मूल्य पर की जाये. शत-प्रतिशत मतदान हेतु क्लब की महिलाओं द्वारा सघन जागरूकता अभियान चलाया गया. 07-09 अक्तूबर को विशेष अभियान का आयोजन हो. पंचदमियां ग्राम में महिलाओं को स्वरोजगार एवं कौशल विकास के लिए विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण कराने के लिए जागृति कला केंद्र के सचिव डॉ अभयनाथ सिंह को अधिकृत किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement