13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण को लेकर विभाग और ग्रामीणों में छिड़ी जंग

मामला तेलिया सराय से लालगंज सड़क निर्माण का सड़क निर्माण में अनियमितता का लगाया आरोप सराय : सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों एवं पथ निर्माण विभाग में जंग शुरू है. एक तरफ ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है, जबकि विभाग की जांच रिपोर्ट में सब कुछ ठीक-ठाक बताया […]

मामला तेलिया सराय से लालगंज सड़क निर्माण का

सड़क निर्माण में अनियमितता का लगाया आरोप
सराय : सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों एवं पथ निर्माण विभाग में जंग शुरू है. एक तरफ ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है, जबकि विभाग की जांच रिपोर्ट में सब कुछ ठीक-ठाक बताया जा रहा है.
मामला है तेलिया सराय से लालगंज सड़क निर्माण का. सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग द्वारा निजी कंपनी द्वारा कराया गया है. आरटीआइ कार्यकर्ता व भ्रष्टाचार मुक्ति आंदोलन के समन्वयक प्रबोधी नरेंद्र निवासी रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि विभाग सड़क निर्माण के कार्य में लगी कंपनी को बचाने का प्रयास कर रहा है.
क्या है मामला : सड़क निर्माण को लेकर रूपेश कुमार सिंह ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलब्ध कराने की मांग की थी.
कार्यपालक अभियंता वैशाली पथ प्रमंडल द्वारा जांच के क्रम में सड़क निर्माण में सभी आरोपों को खारिज करते हुए किसी प्रकार की नियमितता बरते जाने से इनकार करते हुए जांच प्रतिवेदन को पथ निर्माण विभाग को भेज दिया. श्री सिंह ने जांच प्रतिवेदन में अंकित सभी मुख्य बिंदुओं को नकारते हुए कहा कि अंकित सभी बिंदु सरासर गलत और झूठे हैं.
क्या है जांच प्रतिवेदन में : कार्यपालक अभियंता वैशाली पथ प्रमंडल के अनुसार पूर्व निर्मित सड़क की बिटुमेंस सतह एक्रफाइंग कर लगभग 335 एमएम है.
निर्मित रोड के किनारे कोई गड्ढा नहीं है, प्लैक में मिट्टी भराई की जा रही है. पथ के प्रारंभ का साइन बोर्ड लगा हुआ है, जिस पर योजना की राशि अंकित है, पथ की क्रॉसिंग एवं चौक -चौराहों पर ग्रामीण पथ के स्लोप में बीएम एवं एसडीबीसी से कार्य कराया जा रहा है. पथ में कार्य आइआरसी की ब्रिशिस्टिया के अनुरूप किया जा रहा है.
इन सभी बिंदुओं को आरटीआइ कार्यकर्ता एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट बिल्कुल गलत है, न कोई योजना का बोर्ड लगाया गया है और न सड़क निर्माण में निर्देश का पालन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें