हाजीपुर : महागंठबंधन के द्वारा पटना के गांधी मैदान में 30 अगस्त को आयोजित स्वाभिमान रैली को लेकर कमर कस ली है और इसे ऐतिहासिक बनाने का संकल्प व्यक्त किया है.
स्थानीय फन प्वाइंट रिसोर्ट में राजद के जिलाध्यक्ष पंछी लाल राय की अध्यक्षता एवं जद यू के जिलाध्यक्ष देव कुमार चौरसिया के संचालन में संपन्न दलों की कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों की बैठक में रैली की सफलता हेतु योजना बनायी गयी और पंचायत स्तर तक सभी दलों में समन्वय बनाने पर जोर दिया.
बैठक में पूर्व मंत्री तुलसी दास मेहता, सीताराम यादव, उदय नारायण राय, विधायक सतीश कुमार, विधान पार्षद सुबोध कुमार, राज किशोर सिन्हा, राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, उमेश कुशवाहा, विजय सहनी, मुकेश रंजन, विनोद राय समेत तीनों दलों के जिलास्तरीय नेता उपस्थित थे.