17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांडों ने पुलिस चौकसी पर खड़े किये सवाल

भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों लूट और चोरी की घटना अपने चरम पर है. क्षेत्र के आमजन लूट और चोरी की बढ़ी घटनाओं से दहशत में हैं. खासकर व्यवसायियों में तो इस कदर खौफ है कि शाम होते ही दुकानों के शटर गिर जा रहे हैं. बीते सोमवार की रात एक के […]

भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों लूट और चोरी की घटना अपने चरम पर है. क्षेत्र के आमजन लूट और चोरी की बढ़ी घटनाओं से दहशत में हैं. खासकर व्यवसायियों में तो इस कदर खौफ है कि शाम होते ही दुकानों के शटर गिर जा रहे हैं. बीते सोमवार की रात एक के बाद एक लूट और चोरी की बड़ी घटनाओं ने पुलिस की चौकसी पर सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं.
पहली घटना रतनपुरा गांव के समीप भगत ब्रदर्स पेट्रोल पंप के समीप से दस चक्का ट्रक के चोरी चले जाने की घटी. वहीं, सलेमपुर गांव में उमेश राय के घर से चोरों ने नकद समेत लाखों रुपये मूल्य के कपड़े व आभूषणों की चोरी कर ली. उसी रात वारिशपुर गांव के समीप मां जानकी पेट्रोल पंप से हथियारबंद अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट लिये.
एक ही रात इन आपराधिक घटनाओं ने पुलिस की चौकसी और गश्ती को कटघरे में खड़ा कर दिया है. लूट और चोरी की बढ़ती घटनाओं के बावजूद पुलिस एक भी कांड का उद्भेदन करने में असफल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें