Advertisement
चाय दुकान से संदिग्ध स्थिति में युवक का शव बरामद
महुआ : अनुमंडल क्षेत्र के कटहरा ओपी अंतर्गत चेहराकलां गांव में बुधवार की सुबह चाय दुकान पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार चेहराकलां गांव […]
महुआ : अनुमंडल क्षेत्र के कटहरा ओपी अंतर्गत चेहराकलां गांव में बुधवार की सुबह चाय दुकान पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार चेहराकलां गांव निवासी स्व झल्लू राय के 28 वर्षीय पुत्र हरिशंकर राय का शव घर के बगल में एक चाय-दुकान पर मिला. शव मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी. देखते -ही – देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
थानाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई. मृतक के भाई शिवशंकर राय के मुताबिक मंगलवार की रात दारू पी लेने की वजह से उसे उलटी हुई थी, उसके बाद वह बगल के चाय दुकान में सोने चला गया था. सुबह में उसकी मौत की सूचना मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement