23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत महिला को पुलिस ने किया जिंदा बरामद

बरौली : तीन माह पूर्व जिस महिला की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, वह जीवित बरामद हुई है. महिला के जीवित बरामद होने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. इस मामले में महिला के बयान को सीजेएम के कोर्ट में दर्ज कराया गया है. बता दें कि सिधवलिया थाना क्षेत्र […]

बरौली : तीन माह पूर्व जिस महिला की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, वह जीवित बरामद हुई है. महिला के जीवित बरामद होने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.
इस मामले में महिला के बयान को सीजेएम के कोर्ट में दर्ज कराया गया है. बता दें कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेरिया गांव के शंकर भगत की बेटी पूनम की शादी 12 वर्ष पूर्व बतरदेह गांव के मनोज चौरसिया के साथ हुई थी. मनोज चौरसिया पंजाब में एक निजी कंपनी में काम करता था, जहां पूनम को भी साथ रखा था. दो वर्ष पूर्व पूनम पंजाब में अपने पति को छोड़ कर भाग गयी थी.
इस बीच बेटी की सूचना नहीं मिलने पर उसकी मां सुनैना देवी तथा पिता शंकर भगत पंजाब गये, जहां उसके पति ने उसके भाग जाने की बात कही थी. लेकिन, सुनैना को आशंका थी कि उसकी बेटी की हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिया गया है.
सुनैना ने 12 अप्रैल, 2015 को बरौली थाने में अपने दामाद समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच करने में जुट गयी थी. इस बीच थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने मुखबिरों की सूचना पर पुलिस टीम हरियाणा भेज कर पूनम को जीवित बरामद कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें