हाजीपुर : बरसात की फुहार भी विधान पार्षद उम्मीदवारों के जनसंपर्क को बाधित नहीं कर सकी और प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों ने जनसंपर्क एवं सभा कर मतदाताओं से अपने-अपने उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की.
सांसद रामा किशोर सिंह ने सभा कर की राजग प्रत्याशी को जिताने की अपील : केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने से विकास की गति तेज होगी, इसलिए विधान परिषद चुनाव में राजग प्रत्याशी अजय कुमार कुशवाहा को विजयी बनाएं. वैशाली के सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने वैशाली के चकदरिया गांव में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की चर्चा करते हुए उन्होंने लोगों से राजग के पक्ष में मतदान की अपील की. चुनाव को लेकर आयोजित इस सभा को लोजपा नेता मनोज शुक्ला, पंचायत समिति सदस्य रामदेव प्रसाद राय आदि ने भी संबोधित किया.
नीतीश ने बिहार को दिलायी नयी पहचान : विधान परिषद चुनाव में राजद प्रत्याशी सुबोध कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद ने जहां बेजुबानों को जुबान दी, हर हाल में सामाजिक सौहार्द बनाये रखा, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों में विकास की चेतना जगा कर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया. श्री कुमार ने शनिवार को राजापाकर एवं सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधियों से मिल कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
दल से ऊपर उठ कर करें मतदान : स्थानीय निकाय कोटे के पूर्व पार्षदों के कार्यकाल की चर्चा करते हुए निर्दल प्रत्याशी राजेश कुमार ने कहा कि लोग जात-पांत एवं पार्टी के चक्कर में मतदान करते हैं और ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव कर लेते हैं, जो बाद में उन्हें पहचानते भी नहीं. इसलिए जात-पांत और पार्टी से ऊपर उठ कर ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करें, जो उनके मान-सम्मान का ख्याल रखे. श्री कुमार ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ देसरी एवं महनार प्रखंड में मतदाताओं से मुलाकात की.
पंचायत प्रतिनिधियों ने जताया आक्रोश : स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद सदस्य के चुनाव में निर्दल प्रत्याशी राजेश कुमार को भाजपा से निष्कासित किये जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने आक्रोश जताया है. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि पार्टी के इस निर्णय का बदला वे चुनाव में लेंगे और परिणाम से स्पष्ट हो जायेगा कि वे राजेश कुमार के साथ हैं.
आक्रोश व्यक्त करनेवालों में राजापाकर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष शंभु सिंह, मुखिया मुकेश राम, चंदन सिंह, पंचायत समिति सदस्य तपसी राय, कार्तिक साह, उप मुखिया मीना पासवान आदि प्रमुख हैं. इन लोगों ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि राजेश कुमार के साथ हैं.