Advertisement
ऑटो चालकों ने किया अस्पताल पर पथराव
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार स्थित निजी अस्पताल में एक किशोर की मौत होने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है.अस्पताल प्रशासन के खिलाफ के सोमवार को ऑटो चालकों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने अस्पताल में जम कर रोड़े बाजी की. दर्जनों की संख्या में ऑटो चालक काफी देर तक पथराव करते […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार स्थित निजी अस्पताल में एक किशोर की मौत होने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है.अस्पताल प्रशासन के खिलाफ के सोमवार को ऑटो चालकों का गुस्सा फूट पड़ा.
उन्होंने अस्पताल में जम कर रोड़े बाजी की. दर्जनों की संख्या में ऑटो चालक काफी देर तक पथराव करते रहे, जिससे पुरानी गंडक पुल रोड पर यातायात घंटों बाधित रहा. पथराव में कई लोगों की घायल होने की सूचना है. सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
अस्पताल को भी भारी नुकसान हुआ. इस मामले की प्राथमिकी अस्पताल के स्टाफ क्रांति कुमार ने दर्ज करायी है, जिसमें पांच नामजद एवं 25 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है.वहीं ऑटो चालकों की ओर अजरुन राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें अस्पताल के स्टाफ पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. वहीं मृतक के पिता गणोश राय ने अस्पताल के डॉक्टर एवं कंपाउंडर समेत कई स्वास्थ्य कर्मी पर गलत ढंग से इलाज करने का आरोप लगाया है.
मालूम हो कि बिदुपुर के कथौलिया गांव निवासी गणोश राय के 14 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार का इलाज गणपति हॉस्पिटल में चल रहा था. इलाज दौरान गौतम की मौत हो गयी.
उसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जम कर हंगामा किया. उसके बाद अस्पताल के कर्मी मृतक के परिजन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे. इसका विरोध जब स्थानीय ऑटो चालकों ने किया, तो अस्पताल के कर्मी ऑटो चालकों के साथ भी मार-पीट करने लगे, जिससे दो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे.इस घटना के बाद सोमवार को ऑटो चालकों ने अस्पताल पर पथराव किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement