11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफान में घायल की इलाज के दौरान मौत

लालगंज नगर : तेज आंधी-पानी के दौरान छत से नीचे उतरने के क्रम में सीढ़ी से गिर कर घायल जैतीपुर ग्राम निवासी 40 वर्षीय बलिंदर राय की गत रात्रि इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. वहीं शव के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. विदित हो कि आंधी के समय छत से नीचे उतरने के […]

लालगंज नगर : तेज आंधी-पानी के दौरान छत से नीचे उतरने के क्रम में सीढ़ी से गिर कर घायल जैतीपुर ग्राम निवासी 40 वर्षीय बलिंदर राय की गत रात्रि इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. वहीं शव के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया.
विदित हो कि आंधी के समय छत से नीचे उतरने के क्रम में बलिंदर राय सीढ़ी से नीचे गिर गये और बेहोश हो गये. ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा रात्रि में इलाज किया गया. इसके बाद परिजनों ने उसे लालगंज के निजी क्लिनिक में भरती कराया, जहां गत रात्रि में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. शनिवार की सुबह उनके घर पहुंच कर स्थानीय मुखियापति उमेश पासवान, जलालपुर के मुखिया नरेश सिंह, प्रो भीष्म नारायण सिंह आदि ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया तथा सरकारी देय राशि दिलाने का भरोसा दिलाया. वहीं परिजनों ने स्थानीय बीडीओ को घटना की जानकारी देते हुए मुआवजे की मांग की.
फौजी के लापता पुत्र का अब तक नहीं मिला सुराग
राजापाकर. राजापाकर दक्षिण टोला निवासी असम राइफल्स में कार्यरत राजकिशोर सिंह के लापता 13 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार की अब तक कोई अता-पता नहीं चलने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.
परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका व्यक्त की है. ज्ञात हो कि 20 मई को रंजन कुमार दो बजे साइकिल तथा स्कूल बैग के साथ घर से निकला. परिजनों को लगा कि एक-दो घंटे में लौट आयेगा, लेकिन सात-आठ बजे रात तक जब वह घर नहीं आया, तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे, लेकिन उसका पता नहीं चला. इसके बाद थाने में उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी.
अभी तक किसी व्यक्ति ने फिरौती के लिए परिजनों को फोन नहीं किया है. रंजन बीडी पब्लिक स्कूल पानापुर लंगा में वर्ग सात में पढ़ता है. थानाप्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि उक्त घटना की सघन जांच कई बिंदुओं पर चल रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें