15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरायी, दोपहर में सड़कों पर छा रही वीरानगी

हाजीपुर : पिछले एक सप्ताह से तापमान में निरंतर वृद्धि होने के कारण लोग परेशान हैं. देखा जा रहा है कि हर उम्र के लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारी चपेट में ले रही है. लोगों ने तेज से धूप से बचने के लिए तरह -तरह के उपाय ढ़ूंढ़ने में लगे हैं.भीषण गरमी पड़ने के […]

हाजीपुर : पिछले एक सप्ताह से तापमान में निरंतर वृद्धि होने के कारण लोग परेशान हैं. देखा जा रहा है कि हर उम्र के लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारी चपेट में ले रही है. लोगों ने तेज से धूप से बचने के लिए तरह -तरह के उपाय ढ़ूंढ़ने में लगे हैं.भीषण गरमी पड़ने के साथ ही जिले में विद्युत आपूर्ति भी चरमरा गयी है. जिससे गरमी का सामना करना और कठिन हो गया है.
जानिये बिजली आपूर्ति का हाल : जिले में पिछले कई महीनों से विद्युत तार एवं पोल को बदलने का काम चल रहा है, जिसके कारण विभिन्न फीडरों में विद्युत आपूर्ति बाधित की जाती है. परिणाम स्वरूप लोगों को गरमी की मारङोलनी पड़ती है. इधर, कुछ दिनों मेंहर दिन आठ से दस घंटे बिजली
आपूर्ति बंद रहने का एलान किया जा रहा है. लोगों के मुताबिक तार एवं पोल बदलने का काम गरमी से पहले करना चाहिए था.
गरमी आते ही फलों की बिक्री में तेजी : विभिन्न जगहों पर फलों के बाजार सजने लगे हैं. इन बाजारों में खास कर तरबुजा, खीरा, सेव, नारंगी, संतरा, पपीता, अनार, लालमी,ककड़ी एवं आम सहित अन्य फलों की बिक्री बढ़ गयी है.
पेयजल की व्यवस्था पर एक नजर : गरमी को देखते हुए शहर में पेयजल की व्यवस्था खास तौर नहीं की गयी है.
लोगों ने अपने स्तर से ही पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने में लगे हैं.सदर अस्पताल एवं सार्वजनिक जगहों पर नगर परिषद एवं जिला प्रशासन के तरफ से कोई खास व्यवस्था नहीं किया गया है. सदर अस्पताल के अधिकांश चापाकल खराब पड़े है.पूरे परिसर में एक मात्र चापाकल से लोगों को पानी मिल पाता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel