Advertisement
सीसीटीवी फुटेज के जरिये होगा लूटकांड का खुलासा
दस मिनट में दिया गया लूट को अंजाम एक घंटा देर से पहुंची पुलिस अपराधियों को अब तक नहीं पकड़ पायी पुलिस बिदुपुर : पेट्रोल पंप लूटकांड में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये अपराधियों का सुराग लगाने में जुट गयी है. हालांकि पुलिस को अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है.संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी […]
दस मिनट में दिया गया लूट को अंजाम
एक घंटा देर से पहुंची पुलिस
अपराधियों को अब तक नहीं पकड़ पायी पुलिस
बिदुपुर : पेट्रोल पंप लूटकांड में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये अपराधियों का सुराग लगाने में जुट गयी है. हालांकि पुलिस को अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है.संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही पुलिस को देर शाम तक खाली हाथ ही रहना पड़ा. बताया गया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
पुलिस ने यह दावा कर रही है कि बहुत जल्द ही लूटकांड को परदाफाश कर दिया जायेगा. बताया गया कि 10 बज कर 18 मिनट पर पेट्रोल पंप पर हमला बोला गया और 10 बज कर 28 मिनट पर एक लाख 90 हजार रुपये लूट लिये. लूटकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए हाजीपुर की ओर फरार हो गये.
एक घंटे बाद पहुंची पुलिस : घटना के करीब एक घंटे बाद बिदुपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पंप के कर्मी से पूछताछ की. कैशियर गजेंद्र कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. अवर निरीक्षक सुंदर प्रसाद ने छापेमारी की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इलाके की सभी सड़कों पर पुलिस नाके बंदी कर वाहन जांच करने में लगी है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
मामला दर्ज करने के बाद से ही अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है. सभी अपराधी हेलमेट लगाये थे. जांच जारी है.
ललन चौधरी, थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement