Advertisement
11वें दिन भी धरना पर डटे रहे हड़ताली माध्यमिक शिक्षक
हाजीपुर : समान काम के लिए समान वेतन की मांग के समर्थन में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को 11 वें दिन भी जारी रही. इस दौरान स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम के वैशाली कला मंच पर हड़ताली शिक्षकों ने अपना बेमियादी धरना जारी रखा. धरना सभा की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रघुवंश […]
हाजीपुर : समान काम के लिए समान वेतन की मांग के समर्थन में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को 11 वें दिन भी जारी रही. इस दौरान स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम के वैशाली कला मंच पर हड़ताली शिक्षकों ने अपना बेमियादी धरना जारी रखा.
धरना सभा की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह तथा संचालन कोषाध्यक्ष फूल मोहम्मद अंसारी ने किया. मौके पर वीणा द्विवेदी, नीतू यादव, दिनेश कुमार, विजय कुमार, उमा शंकर प्रसाद, प्रमंडलीय कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ ब्रजभूषण राय, संजीव कु मार मिश्र, संतोष कुमार सिंह, केदार राय, प्रिय रंजन प्रसून, अजीत कुमार पप्पू आदि ने अपने विचार प्रकट किये. जिला सचिव अमीर प्रसाद ने संघ के राज्य मुख्यालय से आयी सूचनाओं को आंदोलनकारियों से साझा किया.
वक्ताओं ने कहा कि जिले के सभी हाइस्कूलों में 11 वें दिन भी ताले लटके हैं. राज्य सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. सरकार शिक्षकों और छात्रों के हित में आंदोलनकारियों से वार्ता कर हड़ताल को समाप्त करायें. संघ के नेताओं ने मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने का संकल्प दोहराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement