Advertisement
तिथि घोषित नहीं होने से संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों में निराशा
हाजीपुर : संगीत शिक्षकों के लिए काउंसेलिंग की तिथि घोषित नहीं किये जाने पर संगीत शिक्षक अभ्यर्थी निराश हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि नियोजन के लिए आवेदन तो ले लिया गया है, अब तकनीकी कारण बता कर इस पर रोक लगा दी गयी है. कई जिलों मे काउंसेलिंग हो भी गयी है. अब रोक […]
हाजीपुर : संगीत शिक्षकों के लिए काउंसेलिंग की तिथि घोषित नहीं किये जाने पर संगीत शिक्षक अभ्यर्थी निराश हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि नियोजन के लिए आवेदन तो ले लिया गया है, अब तकनीकी कारण बता कर इस पर रोक लगा दी गयी है.
कई जिलों मे काउंसेलिंग हो भी गयी है.
अब रोक लगा दिये जाने से अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है. पहले सरकार सीट का रोना रोती थी और अब जब सीटों की निर्धारित संख्या प्रत्येक जिले मे घोषित हो चुकी है, फिर काउंसेलिंग कराने में सरकार को क्या परेशानी है.
नियोजन प्रक्रिया पर रोक से संगीत शिक्षक अभ्यर्थी ने रोष जताते हुए कहा कि एक तो पहले से संशय की स्थित बनी हुई थी. निर्धारित सीटों की संख्या से कम सीटों पर ही जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से नियोजन होने की सूचना दी जाती रही, जबकि अन्य जिलों में घोषित संख्या पर ही काउंसेलिंग करायी गयी है.अभ्यर्थी मुकेश शर्मा ने बताया कि पहले सरकार 18 सीटों पर नियोजन करने की घोषणा की थी, जिसे बढ़ा कर 148 कर दी गयी थी.
बाद में भी जिला शिक्षा पदाधिकारी 18 सीटों पर ही नियोजन करने की बात कह रहे हैं. अब तो और इंतजार करने पड़ेगा. नियोजन होगा अथवा नहीं, यह भी बताने के लिए कोई तैयार नहीं है. बताते चलें कि माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में नियोजन के लिए संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिये थे.
इसके लिए टीइटी एवं एसटीइटी परीक्षा भी अभ्यर्थी उतीर्ण कर चुके हैं. नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी ने हिंदी, विज्ञान एवं उद्यमिता विषय के लिए 5 मई से काउंसेलिंग की घोषणा की है. संगीत शिक्षक अभ्यर्थी मनोज सुमन, अमित रंजन, अमोद कुमार, संगीता कुमारी, हरि शंकर वर्मा, अंश राज, अर्चना कुमारी आदि ने जल्द -से – जल्द काउंसेलिंग की तिथि घोषित करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement