एनएच 77 पर हुआ हादसा, 30 लोग घायल, बरात लौटने के क्रम में हुई घटना
भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा गांव के निकट एनएच 77 पर बरात की बस पलटने से एक युवक की मौत हो गयी तथा दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बस सोमवार की सुबह वापस लौटने के वक्त अनियंत्रित हो कर पलट गयी.
थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में जगदीश दास के पुत्र की बरात आयी थी. वहां से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. बताया गया कि इस दुर्घटना में मुजफ्फरपुर के गंगौलिया गांव निवासी योगेंद्र साह का पुत्र राजीव कुमार की मौत हो गयी. क्षतिग्रस्त बस को पुलिस जब्त कर थाने ले गयी. घायलों को गोरौल पीएचसी में भरती कराया गया. घायलों में अधिकतर लोग गंगौलिया गांव के ही बताये गये हैं.
ग्रामीणों की सक्रियता के कारण बची दर्जनों लोगों की जान : भगवानपुर. बारी-बारी से चार बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये. दो दर्जन से अधिक लोगों की सांसें कुछ देर के लिए मानो थम सी गयी थीं. लेकिन गांव के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर सभी की जान बचाने का प्रयास किया. हालांकि एक युवक मौत के मुंह में समा गया. पुलिस ने भी अपनी सक्रियता दिखाते हुए घायल लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने में लगी रही.वहीं सभी गाड़ी के चालक एवं खलासी भाग निकले.
ऐसे हुआ हादसा: तेल टैंकर में पीछे से बरात की बस ने धक्का मारा.दोनों वाहन सड़क किनारे पलट गये.इसके बाद दो एंबुलेंसों ने पीछे से आ कर बस में टक्कर मार दी.नतीजतन सभी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये. इस हादसे में सभी चालकों को दोषी माना जा रहा है.
पुलिस ने जब्त किये चारों वाहन : दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस जब्त कर थाने ले गयी, जिसमें टैंकर-एमपी 09 केइ-6385 ,बस- बीआर06पी-1520,एंबुलेंस-बीआर 06 पीसी-2978 एवं बीआर 06 पीए-7969 शामिल हैं. सभी वाहन क्षतिग्रस्त हैं.
सरैया से इमादपुर गांव आयी थी बरात: मुजफ्फरपुर के सरैया के गंगौलिया गांव निवासी जगदीश साह के पुत्र की बरात भगवानपुर के इमादपुर गांव निवासी संजय दास के घर आयी थी. वापस जाने के दौरान यह हादसा हुआ.
दुर्घटना में घायल में लोगों के नाम: रोशन कुमार व सुनीता देवी-सतपुरा, चिंटु कुमार, भोला कुमार, सकलदेव साह, कुमोद कुमार, प्रमोद कुमार, रामा सहनी,आमोद कुमार, राम बाबू साह, मो. इसरा अली, अभिषेक कुमार, सुभाष कुमार, सूरज कुमार, रोहन कुमार, विकास कुमार, नीरज कुमार, संजय कुमार, विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार, बालदेव दास (सभी गंगौलिया).