13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक 17 को घेरेंगे विधानसभा

प्रदर्शन के बाद करेंगे अनिश्चित कालीन अनशन हाजीपुर : टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने संपूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर 17 फरवरी को पटना में विधान सभा के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. प्रदर्शन के बाद अनिश्चित कालीन अनशन शुरू किया जायेगा. संघ की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करते […]

प्रदर्शन के बाद करेंगे अनिश्चित कालीन अनशन
हाजीपुर : टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने संपूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर 17 फरवरी को पटना में विधान सभा के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. प्रदर्शन के बाद अनिश्चित कालीन अनशन शुरू किया जायेगा. संघ की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए राज्य सरकार पर शिक्षक विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया गया.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष मरकडेय पाठक ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून के मॉडल नियम 18 के 3 के तहत अर्हता प्राप्त शिक्षक संपूर्ण वेतनमान के हकदार हैं.
बैठक में एरियर का अविलंब भुगतान, सहायक शिक्षकों के विलोपित पदों को पुनर्जीवित करने, नियोजित शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण, मानदेय का समय पर भुगतान आदि मांगों को लेकर होने वाले आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. सरकार से इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस पहल करने की मांग की गयी. बैठक में 14 फरवरी को महुआ, वैशाली, भगवानपुर और बिदुपुर में संघ की प्रखंड इकाई के गठन का निर्णय लिया गया.
बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता डॉ. महेश राय तथा धन्यवाद ज्ञापन दिनेश कुमार ओझा ने किया. मौके पर शिवेश कुमार साह, मुक्तिनाथ सिंह, राजीव झा, संजय कुमार राय, शिव चंद्र राय, उमाशंकर सिंह, राजेश प्रसाद यादव, संजय यादव, डॉ. प्रवीण चंद्र, सुनील झा आदि शिक्षकों ने अपने विचार प्रकट किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें