14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करें निर्माण : जीएम

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक एके मित्तल ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा भी की. उन्होंने पुल के दक्षिणी क्षेत्र स्थित पाटलिपुत्र स्टेशन से पुल के उत्तरी क्षेत्र में परमानंदपुर स्टेशन तक के कार्यो का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. […]

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक एके मित्तल ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा भी की.

उन्होंने पुल के दक्षिणी क्षेत्र स्थित पाटलिपुत्र स्टेशन से पुल के उत्तरी क्षेत्र में परमानंदपुर स्टेशन तक के कार्यो का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान फैब्रिकेशन वर्कशॉप एवं बीच नदी में बार्ज पर से किये जा रहे इरेक्शन कार्य को भी देखा तथा आवश्यक निर्देश दिये.

महाप्रबंधक बाद में दीघा में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम, मुख्य पुल साइट और रोड डेक कार्य को भी देखने पहुंचे और इसका जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य निष्पादन के सभी पहलुओं को उच्च गुणवत्ता युक्त किया जाना आवश्यक है.

उन्होंने पुल निर्माण को जल्द-से-जल्द पूरा करने के लिए रोड डेक के कार्यो में तेजी लाने एवं सभी कार्यो को व्यवस्थित रूप से करने पर जोर दिया. महाप्रबंधक ने दक्षिणी एवं उत्तरी दिशा में कार्य के नेचर के अनुरूप बाकी बचे पहुंच पथ के कार्यो के बारे में चर्चा की. निरीक्षण के दौरान निर्माण विभाग एवं इरकॉन के अनेक उच्च अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें