14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूजीसी कार्यक्रम से छात्रों में शिक्षा के प्रति बढ़ रहा रुझान

हाजीपुर : देसरी स्थित वीरचंद पटेल स्मारक महाविद्यालय में यूजीसी की ओर से संचालित इंट्री इन सर्विस एवं रिमीडियल के विशेष वर्ग संचालन से छात्र-छात्राओं में नयी ऊर्जा का संचार हो रहा है. वे पढ़ाई और कैरियर के प्रति संवेदनशील हो रहे हैं. यूजीसी की ओर से स्नातक के अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग […]

हाजीपुर : देसरी स्थित वीरचंद पटेल स्मारक महाविद्यालय में यूजीसी की ओर से संचालित इंट्री इन सर्विस एवं रिमीडियल के विशेष वर्ग संचालन से छात्र-छात्राओं में नयी ऊर्जा का संचार हो रहा है. वे पढ़ाई और कैरियर के प्रति संवेदनशील हो रहे हैं.

यूजीसी की ओर से स्नातक के अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए यह योजना चल रही है. यह व्यवस्था कॉलेज में चलने वाले नियमित वर्ग व्यवस्था से अलग है. कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कमजोर बच्चों को आगे लाने के लिए यूजीसी का प्रयास का लाभ बच्चों को अधिक-से-अधिक उठाने की जरूरत है. छात्र भी इस विशेष वर्ग संचालन से उत्साहित नजर आ रहे हैं और परिश्रम के साथ अध्ययन में जुटे हुए हैं.
रिमीडियल से जहां छात्र-छात्राएं छूटे हुए पाठ्य क्रम को पूरा करने में जुटे हैं, वहीं इंट्री इन सर्विस से कैरियर संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.
इंट्री इन सर्विस में जॉब की तैयारी की जानकारी प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिता जैसे रेलवे, बैंकिंग, एसएससी की तैयारी के साथ सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन, अंगरेजी और हिंदी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा की तैयारी के लिए 55 छात्र-छात्रा नामांकित होकर शिक्षा ले रहे हैं. यह वर्ग संचालन यूजीसी के 11-12 वीं योजना के तहत संचालित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें