संवाददाता,
हाजीपुर:लोक सभा एवं विधान सभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने समेत अन्य मांगों को लेकर जनवादी महिला समिति की जिला इकाई ने जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा. संगठन की राज्याध्यक्ष रामपरी, जिला अध्यक्ष प्रमिला देवी के नेतृत्व में संगठन ने एक जुलूस निकाला, जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंच कर सभा में परिवर्तित हो गया और समाहरणालय प्रवेश द्वार पर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता संपन्न धरना सभा को संबोधित करते हुए राज्याध्यक्ष रामपरी ने कहा कि महिलाओं के लिए विधायिका में आरक्षण से संबंधित महिला आरक्षण विधेयक लंबे समय से संसद में लंबित है और महिलाओं को सम्मान का राग अलापने वाली भाजपा इस विधेयक को पारित कराने के प्रति अब तक गंभीर नजर नहीं आ रही है. राज्य नेत्री सुधा बिंदु मित्र ने कहा कि आये दिन बलात्कार की घटनाएं घटित हो रही है लेकिन पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में दिलचस्पी नहीं दिखाती है.