21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस-विस में महिलाओं को आरक्षण के लिए धरना

संवाददाता, हाजीपुर:लोक सभा एवं विधान सभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने समेत अन्य मांगों को लेकर जनवादी महिला समिति की जिला इकाई ने जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा. संगठन की राज्याध्यक्ष रामपरी, जिला अध्यक्ष प्रमिला देवी के नेतृत्व में संगठन ने एक जुलूस निकाला, जो शहर के विभिन्न […]

संवाददाता,

हाजीपुर:लोक सभा एवं विधान सभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने समेत अन्य मांगों को लेकर जनवादी महिला समिति की जिला इकाई ने जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा. संगठन की राज्याध्यक्ष रामपरी, जिला अध्यक्ष प्रमिला देवी के नेतृत्व में संगठन ने एक जुलूस निकाला, जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंच कर सभा में परिवर्तित हो गया और समाहरणालय प्रवेश द्वार पर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता संपन्न धरना सभा को संबोधित करते हुए राज्याध्यक्ष रामपरी ने कहा कि महिलाओं के लिए विधायिका में आरक्षण से संबंधित महिला आरक्षण विधेयक लंबे समय से संसद में लंबित है और महिलाओं को सम्मान का राग अलापने वाली भाजपा इस विधेयक को पारित कराने के प्रति अब तक गंभीर नजर नहीं आ रही है. राज्य नेत्री सुधा बिंदु मित्र ने कहा कि आये दिन बलात्कार की घटनाएं घटित हो रही है लेकिन पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में दिलचस्पी नहीं दिखाती है.

उन्होंने बलात्कार एवं एसिड अटैक पीड़ितों की सहायता एवं अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी से मिल कर मांगपत्र सौंपा. इनकी मांगों में वृद्धावस्था पेंशन एवं विधवा पेंशन की राशि एक हजार करने, महंगाई पर रोक लगाने, सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें