पुलिस व बैंकर्मियों को दे रहे चुनौती, कई व्यक्तियों के खाते से गायब हुआ पैसा
Advertisement
सावधान! बैंक उपभोक्ताओं को चूना लगा रहे साइबर अपराधी
पुलिस व बैंकर्मियों को दे रहे चुनौती, कई व्यक्तियों के खाते से गायब हुआ पैसा देसरी : लोग अपनी गाढ़ी कमाई को बचत कर बैंक में रख देते हैं, ताकि वक्त आने पर बैंक में रखा हुआ रुपये काम आ सके, लेकिन बैंक में रखे रुपये में सेंधमारी होने से लोग खासे परेशान हैं. देसरी […]
देसरी : लोग अपनी गाढ़ी कमाई को बचत कर बैंक में रख देते हैं, ताकि वक्त आने पर बैंक में रखा हुआ रुपये काम आ सके, लेकिन बैंक में रखे रुपये में सेंधमारी होने से लोग खासे परेशान हैं. देसरी बाजार के पटेल चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के खाता धारकों के खाते से लगातार रुपये उड़ा लिये जा रहे हैं. जिसके कारण प्रतिदिन दो चार लोग इस शिकायत को लेकर बैंक और थाने का चक्कर लगा रहे हैं. लोग अब इस बैंक से तौबा करने लगे हैं और राशि निकाल कर खाता को बंद करवा रहे हैं. इम मामले को लेकर देसरी थाने में 10 जून को एक प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है.
जिसमें पुलिस अनुसंधान कर ही रही थी कि पुनः साइबर अपराधी पुलिस एवं बैंक के सिस्टम को चुनौती देते हुए जंदाहा थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी राजीव कुमार के खाते से 87 हजार दो सौ 58 रुपये की अवैध निकासी कर ली. अब तक धरमपुर राम राय निवासी दयानंद राय, देसरी निवासी मो शमशाद, सहदेई के मजरोही रघुनंदन निवासी ब्रजेश रजक, देसरी के फटिकवारा निवासी नवीन राज पटेल, सहरिया निवासी पवन कुमार और हाल ही में अमोद कुमार के खाते से रुपये गायब हो गया है.
कौन उपभोक्ता का कितना हुआ निकासी: जंदाहा थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी राजीव कुमार के खाते से 87 हजार दो सौ 58 रुपये, देसरी निवासी मो शमशाद के खाते से एक लाख 22 हजार तीन सौ 81 रुपये, ब्रजेश रजक के खाते से 27,598 रुपये एवं नवीन राज पटेल के खाते से 47 हजार 389 रुपये, सहरिया निवासी पवन कुमार के खाते से लगभग 25 हजार रुपये और अमोद साह के खाते से 35 हजार 696 रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा लिया. आश्चर्य की बात तो यह है कि जिन लोगों के खाता से रुपये की निकासी हुई है. उन सभी का एटीएम और खाता भी उपभोक्ताओं के पास है, फिर भी रुपये की निकासी हो गयी.
बोले शाखा प्रबंधक
जिन ग्राहकों के खाते से पैसा गायब हुई है, अधिकतर ग्राहकों के खाते से ऑनलाइन खरीदारी हुई है. जो आइसीआइसीआइ, प्रेरा, ई वेवी, आइडिया मनी, फिलिप कार्ट समेत अन्य कंपनी में पैसा का ऑनलाइन भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि पैसे की अवैध निकासी कैसे हो रही है, पता नहीं चल पा रहा है. साथ ही पुलिस पदाधिकारी से मामले का अनुसंधान कर साइबर अपराधियों को पकड़ने का अपील की.
अरविंद कुमार, शाखा प्रबंधक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement