परेशानी. कड़ाके की ठंड के बीच अलाव बना सहारा, हलकान रहे लोग
Advertisement
कोहरे ने बढ़ायी कनकनी, धूप खिली तो राहत
परेशानी. कड़ाके की ठंड के बीच अलाव बना सहारा, हलकान रहे लोग हाजीपुर : कड़ाके की पड़ रही ठंड के बीच बुधवार को धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई थी. लेकिन मौसम ने फिर से अपना मिजाज बदला और शीत लहर ने बुधवार को फिर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया. […]
हाजीपुर : कड़ाके की पड़ रही ठंड के बीच बुधवार को धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई थी. लेकिन मौसम ने फिर से अपना मिजाज बदला और शीत लहर ने बुधवार को फिर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले तीन दिनों तक शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा. बुधवार को न्यूनतम तापमान पारा साढ़े चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को विभिन्न प्रमुख स्थानों पर लोगों ने अलाव के सहारे दिन बिताया. चौक-चौराहों पर लोगों की भीड़ मंगलवार को जितनी देखी गयी थी,
उतनी भीड़ कड़ाके की ठंड के कारण बुधवार को विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर नहीं दिखी. ठंड से लोग ठिठुरते दिखे. जगह-जगह अलाव तापते दिखे. उधर नगर के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर लोगों को अलाव की गर्मी लेते देखा गया. लोगों ने बताया कि नगर परिषद की ओर से अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है. हालांकि किसी-किसी स्थान पर लोग निजी साधनों के जरिये अलाव जलाकर उसकी गर्मी लेते दिखे.
छह दिनों तक न्यूनतम तापमान रहेगा पांच-छह डिग्री सेल्सियस: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले छह दिनों में जिले का न्यूनतम तापमान पांच-छह डिग्री सेल्सियस रहने की बात कही गयी है. पूर्व के अनुमान के अनुसार 11 जनवरी को चार डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने की जानकारी मिली थी. बुधवार को अधिकतम तापमान 10डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान साढे चार डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement