34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायवर्सन पर फंसा ट्रक तीन घंटे लाेग परेशान

देसरी और गाजीपुर चौक का मामला देसरी : चांदपुरा-देसरी-महुआ सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. उक्त सड़क में देसरी और गाजीपुर चौक के बीच जफराबाद एसपीएस कॉलेज के समीप अंग्रेजों के जमाने में बने पूल को निर्माण के लिए तोड़ दिया गया है, पर संवेदक ने लापरवाही बरतते हुए डायवर्सन पथ नहीं बनाया था. […]

देसरी और गाजीपुर चौक का मामला

देसरी : चांदपुरा-देसरी-महुआ सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. उक्त सड़क में देसरी और गाजीपुर चौक के बीच जफराबाद एसपीएस कॉलेज के समीप अंग्रेजों के जमाने में बने पूल को निर्माण के लिए तोड़ दिया गया है, पर संवेदक ने लापरवाही बरतते हुए डायवर्सन पथ नहीं बनाया था. खबर छपने के बाद डायवर्सन पथ, तो बनाया पर उसे अधूरा छोड़ दिया है. जिसके कारण सोमवार की शाम तीन ट्रक में फंस गये, जो काफी मशक्कत करने के बाद किसी तरह से निकाला. इस दौरान सड़क के दोनों पर काफी दूर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रही. सड़क पर आवागमन ठप हो गई. उक्त जगह प्रतिदिन कोई न कोई गाड़ी पलटते-पलटते बचती है.
डायवर्सन पथ अधूरा रहने के कारण राहगीरों, चालकों एवं विद्यालय आने-जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. दर्जनों प्रयास के बाद गाड़ी सड़क पर चढ़ पा रही है. जिसके कारण आमलोगों के अलावा स्कूली बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. उक्त सड़क से दर्जनों विद्यालय का वाहन प्रतिदिन गुजरती है. राहगीरों एवं चालकों को वहां से गुजरने में भारी परेशानी हो रही है. किसी भी वक्त बड़ी हादसा हो सकती है. टेंपो चालक ने बताया की शीघ्र डायवर्सन पथ नहीं बनाया गया, तो सड़क जाम किया जायेगा. मुखिया ओमप्रकाश सिंह, मुखिया पुनम कुमारी, मुखिया दिलीप सिंह, सरपंच अंजली राय ने कार्यपालक अभियंता से शीघ्र डायवर्सन पथ ठीक से बनाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें