14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को केंद्र से 1869.27 के दो पैकेज की सौगात, मुंगेर और भागलपुर के बीच सड़क निर्माण जल्द

मुंगेर से भागलपुर के बीच केंद्र सरकार ने 1869.27 करोड़ रुपये के दो पैकेज की मंजूरी दी है. दो पैकेज में करीब 57 किमी लंबाई में फोरलेन सड़क बनायी जायेगी.

पटना. मुंगेर से भागलपुर के बीच केंद्र सरकार ने 1869.27 करोड़ रुपये के दो पैकेज की मंजूरी दी है. दो पैकेज में करीब 57 किमी लंबाई में फोरलेन सड़क बनायी जायेगी. गंगा नदी के दक्षिण बक्सर से भागलपुर के रास्ते झारखंड की सीमा तक जाने वाली इस सड़क के लिए निर्माण एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. यह जानकारी पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को दी.

मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 918.38 करोड़ रुपये की लागत से पहले पैकेज में मुंगेर से खरिया गांव के जंक्शन तक लगभग 25 किमी फोरलेन सड़क बनायी जायेगी. इसके लिए वित्तीय बीड खोलने के बाद न्यूनतम निविदाकार के पक्ष में निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

इसी प्रकार पैकेज तीन में भागलपुर बाइपास के शुरुआत से रसूलपुर तक करीब 32 किमी लंबी सड़क बनेगी. इस पर 950.89 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसमें भी निविदा की प्रक्रिया चल रही है. कार्य आवंटन के बाद काम पूरा करने की अवधि दो वर्ष निर्धारित की गयी है. निर्माण के बाद अगले 15 वर्षों तक देखरेख का काम संबंधित ठेकेदार करेंगे.

उन्होंने बताया कि पैकेज दो और चार की कार्रवाई बाद में होनी है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने राज्य सरकार के अनुरोध पर एनएच-80 के नये हरित क्षेत्र मार्गरेखन पर फोरलेन सड़क निर्माण के लिए चार पैकेजों में टेंडर मांगे गये थे.

परियोजना संथाल परगना इलाके के लिए महत्वपूर्ण : मंगल

मंत्री मंगल पांडेय ने बताया यह परियोजना पूर्वी बिहार और झारखंड के संथाल परगना इलाके के लिए अति महत्वपूर्ण है. इस परियोजना के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रयास है कि गंगा नदी के दक्षिण बक्सर से पटना-मोकामा-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते झारखंड सीमा तक फोरलेन सड़क बने. इस लक्ष्य की प्रगति में अब मात्र मोकामा-मुंगेर सेक्शन बाकी रह गया है.

मुख्यमंत्री के आग्रह पर केंद्र सरकार ने इसके लिए भी डीपीआर बनानी शुरू कर दी है. मंगल पांडेय ने विभाग की ओर से राज्य में आधारभूत सरंचनाओं के विकास में भारत सरकार से प्राप्त हो रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही इस परियोजना के निर्माण में राज्य सरकार की ओर से एनएचएआइ को पूरी मदद का आश्वासन दिया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें