20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-दिल्ली के लिए जमालपुर से ट्रेन सेवा ठप, यात्रियों के बीच अफरा-तफरी

जमालपुर से चलने वाली 84 ट्रेनों में से मात्र 30 ट्रेनों का ही परिचालन हुआ

मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर में लगभग डेढ़ वर्षों बाद एक बार फिर जमालपुर में रेल परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इस बार पूर्व मध्य रेलवे के किऊल रेलवे स्टेशन पर चल रहे नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर ऐसी स्थिति बनी है. जो दो अप्रैल तक जारी रहेगी. गुरुवार को जमालपुर से चलने वाली लगभग 42 जोड़ी अर्थात 84 ट्रेनों में से मात्र 15 जोड़ी अर्थात 30 ट्रेनों का ही परिचालन हुआ. जिसके कारण यात्री परेशान रहे और पैसेंजर ट्रेनों में भारी भीड़ का सामना करना पड़ा.

स्टेशन पर मची रही अफरा-तफरी

जमालपुर स्टेशन पर गुरुवार को अजीब स्थिति बनी रही. इक्का-दुक्का ट्रेन के आने-जाने के समय यहां यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही, तो शेष समय स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सन्नाटा ही पसरा रहा. ऐसा ही हाल अनारक्षित टिकट काउंटर पर भी बना रहा. ट्रेनों को लेकर यात्रियों को परेशान देखा गया. पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ बनी रही, तो ट्रेन गुजरने के बाद पूछताछ काउंटर पर भी सन्नाटा छाया रहा. इस बीच पैसेंजर ट्रेनों के आगमन पर ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों में खूब धक्का-मुक्की हुआ.

तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का हुआ परिचालन

ऐसा नहीं कि एक दिन के लिये ही ऐसी स्थिति रही. बल्कि आने वाले 13 दिनों तक भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. अलग-अलग रूट की बात की जाये तो जमालपुर से किऊल की ओर जाने वाली 26 जोड़ी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा. जबकि किऊल की ओर जाने वाली लगभग 16 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में से 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भी ठप रहा. इस प्रकार जमालपुर से किऊल की ओर 24 घंटे में मात्र 3 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. जबकि जमालपुर की ओर से कोई भी मेल या एक्सप्रेस ट्रेन किऊल की ओर अगले 2 तारीख तक नहीं जायेगी. दूसरी ओर जमालपुर से किऊल के लिए 24 घंटे में मात्र 3 ट्रेनों पैसेंजर का परिचालन होता रहेगा. जबकि एक ट्रेन जमालपुर से धनौरी रेलवे स्टेशन तक ही चलेगी.

किऊल में चल रहे नान इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर जमालपुर की ओर से जाने वाली ट्रेनों के लिए एक मात्र 13 नंबर लाइन को उपलब्ध कराया गया है. उस पर भी जो भी ट्रेन जमालपुर से जायेगी वह केवल डीपीसी रैक वाली ही होगी. यह भी बताया गया कि जमालपुर से होकर प्रतिदिन लगभग 36 जोड़ी मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होता था. जिनमें से 33 जोड़ी इन ट्रेनों को या तो कैंसिल कर दिया गया है या उन्हें शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है अथवा उन्हें डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है. वर्तमान में जो एक्सप्रेस ट्रेन जमालपुर से चल रही है उनमें जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस, शॉर्ट टर्मिनेटेड गया हावड़ा (जो अभी जमालपुर-हावड़ा के बीच ही चलती है) और जमालपुर- मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है. इसी प्रकार जमालपुर जंक्शन से तीन और चार-चार पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. जमालपुर से किऊल की ओर, जमालपुर से तिलरथ एवं खगड़िया की ओर एवं जमालपुर से भागलपुर की ओर चार-चार पैसेंजर ट्रेनें चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें