11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की 129 चिह्नों की सूची, पीपल का पत्ता से चरखा तक पर लड़ा जायेगा बिहार में पंचायत चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के लिए कुल 129 चुनाव चिह्न की सूची जारी की है. इनमें मुर्गा, मछली, पतंग से लेकर बैगन, ब्रश और मोबाइल जैसे सिंबल भी शामिल हैं, जिन पर मतदाता इवीएम में बटन दबाकर अपना प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे.

पटना. राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के लिए कुल 129 चुनाव चिह्न की सूची जारी की है. इनमें मुर्गा, मछली, पतंग से लेकर बैगन, ब्रश और मोबाइल जैसे सिंबल भी शामिल हैं, जिन पर मतदाता इवीएम में बटन दबाकर अपना प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. आयोग ने मुखिया पद के लिए सर्वाधिक 36 चुनाव चिह्न आवंटित किये हैं.

पंचायत चुनाव में मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला पर्षद सदस्यों के ढाई लाख लाख से अधिक पदों पर अप्रैल-मई में चुनाव होना है.

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव को लेकर सिंबलों की सूची जारी कर दी है. इसमें बताया गया है कि 2016 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चिह्न की सूची को समाप्त कर दिया गया है.

2021 में नयी सूची के तहत चुनाव कराया जायेगा. आयोग ने ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 20, ग्राम कचहरी पंच के लिए 10 , सरपंच के लिए 21, मुखिया के लिए 36, पंचायत समिति सदस्य के लिए 10 और जिला पर्षद सदस्य पद के 20 के अलावा 12 सुरक्षित चुनाव चिह्न आवंटित किये गये हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा गया है कि तय चुनाव चिह्न से ज्यादा संख्या में नामांकन की स्थिति में सुरक्षित चिह्न आवंटित किया जायेगा.

पदवार चुनाव चिह्न की सूची

  1. ग्राम पंचायत सदस्य : गेहूं की बाली, पीपल का पत्ता, घड़ा, चश्मा, कुल्हाड़ी, टेबुल फैन, तितली, दिवाल घड़ी, आम, स्कूटर, रोड रोलर, बकरी, हाथ ठेला, बत्तख, चम्मच, कार, नाव, वीणा, घोड़ा और तबला

  2. ग्राम कचहरी पंच : गुडिय़ा, चापाकल, कुर्सी, टार्च, ट्रैक्टर, सीढ़ी, तराजू, डमरू, कबूतर और बल्ला

  3. मुखिया पद : मोतियों की माला, ढोलक, कलम और दावात, टेंपू, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्तियां, काठगाड़ी, ब्लैक बोर्ड, गाजर, बाल्टी, मोर, हंसिया, जग, केतली, कुंआ, सेव, डीजल पंप, टॉफी, छड़ी, मोबाइल, सीटी, चूड़ियां, टोकरी, जंजीर, टेलीविजन, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान, उगता हुआ सूरज, खजूर का पेड़ और पपीता

  4. ग्राम कचहरी सरपंच : स्टोव, मोटरसाइकिल, नल, बल्व, चौका-बेलन, जोड़ा बैल, स्टूल, बगुला, लट्टू, हल, टमटम, बांसुरी, टाईपराइटर, माचिस, छाता, भोजन की थाली, खल-मूसल, पानी का जहाज, ट्रक, चरखा और खुरपी

  5. पंचायत समिति सदस्य : नारियल, चारपाई, कप और प्लेट, कंघा, वरगद का पेड़, डोली, फ्राॅक, कुदाल, गैस सिलिंडर और जीप

  6. जिला पर्षद सदस्य : पतंग, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, ताला और चाबी, मक्का, प्रेशर कुकर, रेल का इंजन, आरी, अंगुर का गुच्छा, सिलाई मशीन, स्लेट, मछली, वैन, मेज, टेबुल लैंप, गैस का चूल्हा, कांच का गिलास, हारमोनियम और टोप, जलता हुआ दीया

  7. सुरक्षित चुनाव चिह्न : कोट, जोड़ा हिरण, अलमीरा, अंगूठी, शंख, ब्रीफकेस, मुर्गा, लिफाफा, हैंगर, तुरही, कछुआ और गुब्बारा

किस पद के लिए कितने चिह्न आवंटित

  • पंचायत सदस्य 20

  • पंच 10

  • सरपंच 21

  • मुखिया 36

  • पंचायत समिति सदस्य 10

  • जिला पर्षद सदस्य 20

  • सुरक्षित 12

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें