13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमामि गंगे कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने किया प्रतिनिधित्व, कहा- केंद्र बनाये गाद का जमाव रोकने की पॉलिसी

कोलाकाता के नमामि गंगे कार्यक्रम में बिहार के प्रतिनिधि के रूप में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाग लिया. इस दौरान नमामि गंगे अभियान से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठक भी हुई. इस बैठक में तेजस्वी यादव ने केंद्र के समक्ष मांग रखी है कि गंगा में गाद की समस्या सबसे बड़ी है.

कोलाकाता के नमामि गंगे कार्यक्रम में बिहार के प्रतिनिधि के रूप में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाग लिया. इस दौरान नमामि गंगे अभियान से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठक भी हुई. इस बैठक में तेजस्वी यादव ने केंद्र के समक्ष मांग रखी है कि गंगा में गाद की समस्या सबसे बड़ी है. नदी की अविरलता के लिए गाद का प्रबंधन जरूरी है. इसमें गाद जमाव को रोका जाये. इस मंशा को पूरा करने के लिए गाद नियंत्रण पॉलिसी बनायी जाये. कोलकाता में हुई इस बैठक में उन राज्यों के मुख्यमंत्री या प्रदेश प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जहां से गंगा गुजरती है.

राज्य का पक्ष कार्यक्रम में रखा: तेजस्वी

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में शुक्रवार को कोलकाता में हुए नमामि गंगे अभियान से जुड़े कार्यक्रम और बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि कार्यक्रम में भाग लिया है. इस दौरान राज्य का पक्ष रखा है. गंगा की अविरलता लाने की दिशा में गाद जमाव को हटाने वे नियंत्रण के लिए पॉलिसी बनाने की बात कही है. गंगा पर बने बांध की वजह से बिहार में पानी का विस्तार काफी अधिक हो जाता है. इससे काफी समस्याए खड़ी हो जाती हैं. बताया कि बिहार अपने यहां एसटीपी और दूसरी योजनाओं पर अच्छा काम कर रहा है. बिहार का प्रदर्शन अच्छा रहा है.

सुशील मोदी पर कसा तंज

तेजस्वी ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से खरीदे जा रहे हेलीकॉप्टर और विमान पर ओछी राजनीति की जा रही है. उन्होंने भाजपा नेता सुशील मोदी पर कटाक्ष करते हुूए कहा कि क्या वे खुद उपमुख्यमंत्री रहते हुए प्राइवेट विमानों में नहीं घूमे? हेलीकॉप्टर से नहीं चले. केंद्र की भाजपा सरकार के ऐसे कौन -से केंद्रीय मंत्री हैं, जो सरकारी और निजी हवाई सुविधाओं का फायदा नहीं उठाते. तेजस्वी ने कहा कि मैं सामान्य यात्री विमान से कोलकाता में मीटिंग में भाग लेने गया था. पता लगाइए कि यूपी के मुख्यमंत्री किस विमान से गये थे?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें