29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष ने वोट की चोट से गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई को दूर करने का किया आह्वान

जनसभा में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, वीआईपी के संरक्षक मुकेश सहनी, राज्यसभा सदस्य मनोज झा सहित गठबंधन के घटक दलों के नेता मौजूद थे

छातापुर. प्रखंड क्षेत्र के कबीर कृपानाथ उच्च प्लस टू विद्यालय हरिहरपुर मैदान में रविवार को इंडी गठबंधन के प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, वीआईपी के संरक्षक मुकेश सहनी, राज्यसभा सदस्य मनोज झा सहित गठबंधन के घटक दलों के नेता मौजूद थे. राजद प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित सभा का संचालन वामदल के नेता राजेश कुमार ने किया. सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव ने कहा कि मुद्दे की बात होनी चाहिए मोदी की नहीं. मोदी जी हिंदू-मुसलमान मंदिर मस्जिद की बात करते हैं. जबकि राजद कमाई, पढाई, दवाई, कार्रवाई और सुनवाई की बात करती है. बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी को आप वोट की चोट से दूर कर सकते हैं. कहा कि 24 के लिए 24 जनवचन लेकर आये हैं. अग्निवीर को समाप्त करेंगे. आने वाला रक्षाबंधन से सभी गरीब बहनों को खाते में प्रति वर्ष एक लाख रुपये का सहयोग किया जाएगा. पांच सौ में गैस सिलेंडर, दो सौ यूनिट बिजली फ्री सहित कई योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. जातीय जनगणना करवाया. आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया. संविदा व मानदेय कर्मियों का मानदेय बढ़ाया. नियोजित शिक्षकों को सरकारी नौकरी का दर्जा दिलाया. लेकिन इसी बीच भाजपा वालों ने उनके चाचा को हाइजैक कर लिया. मुकेश सहनी ने कहा कि मोदी जी ने 2014 में झूठे वादे और जुमलेबाजी कर सत्ता को हथिया लिया. अब 75 साल की उम्र में एक और मौका मांग रहे हैं. चांद पर घर बनाने की बात हो रही है, लेकिन घरती पर गरीबों को घर नसीब नही हैं. कहा कि उन्होंने गरीब परिवार में जन्म लिया और इस मुकाम पर पहुंचे हैं. बीते 10 वर्षों से वे गरीबों को हक दिलाने की लडाई लड़ रहे हैं. मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी जी 17 महीना सरकार में रहल कुनो एहन गांव नै जहां के परिवार के सरकारी नौकरी नय भेटल. नौकरी के मतलब तेजस्वी यादव नारा बनि गेल अइछ, जाइत पाइत से उपर उठकर एहिने सरकार दिल्ली में भी चाहि. सभा को एमएलसी अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, भीआईपी जिलाध्यक्ष विजेंद्र मुखिया, डॉ विपीन कुमार सिंह, भूपनारायण यादव, लव यादव, श्याम यादव, राजीव मिश्रा, जहूर आलम, छाया रानी, राजेश कुमार, धीरेंद्र यादव, अकिल अहमद, उदित नारायण यादव, रामप्रकाश मंडल, प्रमोद कुमार यादव, अनुरंजन यादव, नागेश्वर भुस्कूलिया, रघुनंदन पासवान, सुशील कुमार मंडल, नीतू सिंह यादव, सोनी देवी, सारिका पासवान, ललन भुस्कुलिया, रामसुंदर मुखिया, शंभू मुखिया, राजकुमार ठाकुर, उमेश सहनी, मुकेश तांती, विनय सिंह केनेडी, महंत सुकदेव साहेब ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें