सुपौल : निर्मली प्रखंड में कार्यरत ग्रामीण विकास विभाग कर्मियों को बीते एक वर्ष से मानदेय की राशि नहीं मिल रही है. जिससे नाराज कर्मियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. प्रखंड आवास कर्मी संघ के अध्यक्ष राज किशोर कुमार ने उपविकास आयुक्त को आवेदन देकर उक्त जानकारी दी है.
दिये गये आवेदन में कहा गया है कि ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े आवास कर्मी, पर्यवेक्षक, लेखा सहायक, ग्रामीण आवासीय सहायक एवं कार्यपालक सहायक को विगत एक वर्ष से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे कार्यरत कर्मियों के परिजनों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
संघ के अध्यक्ष ने बताया कि इससे तीन माह पूर्व भी संघ के सदस्यों द्वारा डीडीसी को आवेदन देकर मानदेय भुगतान का गुहार लगायी गयी थी. जिसमें डीडीसी द्वारा कार्यरत कर्मियों को आश्वासन भी दिया गया था. लेकिन आज तक विभाग द्वारा मानदेय भुगतान की दिशा में प्रयास नहीं किया गया है.