छातापुर : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में दो निजी शिक्षण संस्थान के संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बीडीओ के आदेश पर छातापुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अवधेश कुमार राय के आदेश पर दो निजी शिक्षण संस्थान जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के संचालक सीरज कुमार श्रीवास्तव व आदर्श कोचिंग सेंटर के संचालक बादशाह खान के विरुद्ध सरकारी संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है.
दोनों संचालकों पर सरकारी पोल में होर्डिग लगाने का आरोप है. बीडीओ एवं पुअनि उदय तिर्की द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सरकारी पोल पर होर्डिग लगा पाया गया. जिसे जब्त कर प्राथमिकी की कार्रवाई की गयी.