सुपौल : छातापुर थाना क्षेत्र स्थित डहरिया के समीप एसएच 91 पर मंगलवार की देर संध्या सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. नागो हजारी की पत्नी 65 वर्षीया देवी डहरिया वार्ड नंबर छह निवासी बाजार से आॅटो से लौटकर पैदल घर जा रही थी. इसी क्रम में उत्तर दिशा की ओर से आ रहा एक चार पहिया वाहन ने उसे रौंद दिया. सूचना मिलते ही छातापुर थाना के अवर निरीक्षक डीएन दास, एएसआइ संजय कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
हादसे में नौ घायल, एक महिला की गयी जान
सुपौल : छातापुर थाना क्षेत्र स्थित डहरिया के समीप एसएच 91 पर मंगलवार की देर संध्या सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. नागो हजारी की पत्नी 65 वर्षीया देवी डहरिया वार्ड नंबर छह निवासी बाजार से आॅटो से लौटकर पैदल घर जा रही थी. इसी क्रम में उत्तर […]
सरायगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, भपटियाही थाना अंतर्गत विश्कर्मा चौक के समीप एनएच 57 पर मंगलवार को ऑटो व एंबुलेंस में टक्कर हो गयी. जहां इस घटना में छह लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार जख्मी नोनपार निवासी 35 वर्षीया अनीता देवी, 62 वर्षीया लक्ष्मी देवी, 45 वर्षीया जानकी देवी, पिपरा खुर्द निवासी 38 वर्षीया मीना कुमारी, 35 वर्षीया सावित्री देवी, करजाइन निवासी 40 वर्षीया पानो देवी पीएससी भपटियाही से ऑटो पर सवार होकर घर लौट रही थी.
इसी क्रम में एनएच 57 पर विश्कर्मा चौक के समीप सिमराही की तरफ से आ रही एक एंबुलेंस ने टक्कर मार दिया. सभी जख्मी महिलाओं को स्थानीय ग्रामीणों व भपटियाही थाना पुलिस के सहयोग से पीएचसी भपटियाही में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन महिला की स्थिति गंभीर देख डॉ रामनिवास प्रसाद ने सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि सभी घायल महिला पीएचसी भपटियाही से कंचन देवी का प्रसव करा घर लौट रही थी.
ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक चालक व सवार जख्मी . सिमराही. राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी गांव में ट्रैक्टर चालक ने एक बाइक को ठोकर मार दिया. इस घटना में बाइक चालक सहित सवार जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को रेफरल अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है. जख्मियों की पहचान विनोद कुमार जायसवाल व विवेक कुमार गद्दी निवासी के रूप में की गयी.
बाइक को साइड देने में पलटा ऑटो . राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्पताल पथ पर बिजली सब स्टेशन के समीप मंगलवार को ऑटो पलट गया. इस घटना में ऑटो पर सवार एक 10 वर्षीय बालक जख्मी हो गया. वहीं ऑटो पर सवार अन्य यात्रियों को भी आंशिक चोंटे आयी है. स्थानीय लोगों घायल बालक व उसके परिजनों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायल बालक का उपचार किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त ऑटो पर ऊपर नीचे सवारी लदा हुआ था. ऑटो बिजली सब स्टेशन के पास पहुंची, जहां सामने दिशा से आ रहे बाइक को साइड देने के क्रम में चालक ने नियंत्रण खो दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement