17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिनती आठ बजे से होगा प्रारंभ

तैयारी पूरी. मतगणना को लेकर बनाया गया पांच टेबुल नगर परिषद के सभी 28 वार्डों के मतगणना का कार्य पूर्वाह्न आठ बजे से कराया जायेगा. प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. मतगणना कार्य को सफलता पूर्वक कराये जाने हेतु उक्त परिसर की बैरिकेटिंग की गयी है. मतगणना हेतु पांच टेबुल बनाया गया […]

तैयारी पूरी. मतगणना को लेकर बनाया गया पांच टेबुल

नगर परिषद के सभी 28 वार्डों के मतगणना का कार्य पूर्वाह्न आठ बजे से कराया जायेगा. प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. मतगणना कार्य को सफलता पूर्वक कराये जाने हेतु उक्त परिसर की बैरिकेटिंग की गयी है. मतगणना हेतु पांच टेबुल बनाया गया है.
सुपौल : नगर निकाय चुनाव के तहत कराये गये मतदान के उपरांत प्रशासन द्वारा इवीएम को अनुमंडल कार्यालय स्थित एनेक्सी भवन में रखा गया है. जहां उक्त स्थल पर मंगलवार को मतगणना का कार्य कराया जायेगा. नगर परिषद के सभी 28 वार्डों के मतगणना का कार्य पूर्वाह्न आठ बजे से कराया जायेगा.
प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. मतगणना कार्य को सफलता पूर्वक कराये जाने हेतु उक्त परिसर की बैरिकेटिंग की गयी है. मतगणना हेतु पांच टेबुल बनाया गया है. इसके अतिरिक्त निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए एक- एक टेबुल सुरक्षित रखी गयी है. ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार के उत्पन्न होने वाले व्यवधान का समाधान किया जा सके. जिसके लिए पर्यवेक्षक के तौर पर मधेपुरा जिला के डीटीओ जय प्रकाश नारायण की प्रतिनियुक्ति हुई है.
वहीं मतगणना का कार्य को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विद्यासागर को दी गयी है. जबकि कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा को मतगणना कार्य सफल संचालन हेतु मजिस्ट्रेट का दायित्व सौंपा गया है. मतगणना कक्ष के बाहर निर्धारित परिधि तक मतगणना के दिन निषेधाज्ञा लागू रहेगा.
28 वार्डों की मतगणना को ले बनाये पांच टेबुल
नगर परिषद के अधीन 28 वार्डों के 52 बूथों पर कराये गये मतदान की गणना को लेकर पांच टेबुल बनाया गया है. जहां 11 राउंड में मतगणना कार्य को पूर्ण कराया जायेगा. पारदर्शिता के साथ मतगणना का कार्य संपन्न कराने हेतु निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक टेबुल पर एक पर्यवेक्षक व एक सहायक पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल पर चार कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
जबकि सहायक निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल पर पांच कर्मी तैनात रहेंगे. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी ने बताया कि हरेक टेबुल पर कार्यरत कर्मियों द्वारा गणना के उपरांत प्रत्याशियों को मिले वोट की सूची सहायक निर्वाची पदाधिकारी के पास भेजा जायेगा. जहां सहायक निर्वाची पदाधिकारी की अनुशंसा पर निर्वाची पदाधिकारी अपना अंतिम मुहर लगा कर परिणामों की घोषणा करेंगे.
राउंडवार होगी प्रत्याशियों के बढ़त की घोषणा
निर्वाची पदाधिकारी श्री सिद्दीकी ने बताया कि मतगणना केंद्र परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैस रखा गया है. साथ ही 11 राउंड तक चलने वाले मतगणना के दौरान हरेक राउंड में प्रत्याशियों की स्थितिगत जानकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रत्याशी व उनके समर्थकों व अन्य को उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित होने के उपरांत राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर भी प्रत्याशियों की स्थितिगत जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.
साथ ही संबंधित प्रत्याशियों को विजयी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. बीडीओ व सीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी आर्य गौतम ने बताया कि मतगणना के दौरान जिन वार्ड में एक बूथ बनाया गया था. ऐसे वार्डों के प्रत्याशी या उनके द्वारा नामित एक प्रतिनिधि को ही मतगणना कक्ष में उपस्थित होने की अनुमति दी गयी है. साथ ही जिन वार्डों में दो बूथ संचालित किया था. ऐसे वार्डों के प्रत्याशी के साथ एक नामित प्रतिनिधि या फिर उनके दो प्रतिनिधियों की उपस्थिति हेतु कार्ड जारी किया गया है. जिससे मतगणनास्थल पर बाहरी लोगों की मौजूदगी नहीं हो सके इसके लिए प्रशासन पुरी तरह से सतर्क है और पूरी तरह से चौकस दिख रही है.
वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत मतगणना कार्य को लेकर अनुमंडल स्तर पर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राजकीय उच्च विद्यालय परिसर में नगर पंचायत क्षेत्र में हुए 13 वार्डों के चुनाव के बाद मंगलवार को मत-गणना का कार्य सवेरे आठ बजे से प्रारंभ किया जाएगा .मतदान के बाद इवीएम मशीनों को राजकीय उच्च विद्यालय के एक कमरे में कड़ी सुरक्षा के बीच सील-बंद कर रखा गया है . जिसकी सुरक्षा में प्रशासन की तरफ से सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. कहीं से कोई अप्रिय घटना ना हो जाये इसके लिए प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद दिख रही है. मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर केवल जिसको अनुमति मिली है उसी को प्रवेश दिया जायेगा. मतगणना स्थल के अासपास प्रत्याशियों ने अपना-अपना पंडाल लगाना शुरू कर दिया है. अपने-अपने समर्थकों के लिए नाश्ता व खाना-पानी की तैयारी में भी लगे हुए हैं. सुबह आठ बजे मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि इवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए 10 सशस्त्र बल के जवानों को ड्यूटी पर तैनात रखा गया है .मंगलवार को 12 बजे से 1 बजे के बीच 13 वार्डों के सभी वार्ड पार्षदों के भाग्य का निर्णय हो जाने की संभावना है.
11 राउंड में कराया जायेगा मतगणना का कार्य
ध्वनि विस्तारक यंत्र के सहारे मिलेगी मतगणना की जानकारी
राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा चुनाव परिणाम
चाक चौबंद सुरक्षा के बीच होगा मतगणना का कार्य
प्रत्याशियों की बैठक
सुपौल. नगर निकाय चुनाव के मतगणना कार्य को लेकर सोमवार को 28 वार्डों के प्रत्याशियों की एक बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम एनजी सिद्दीकी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सदर बीडीओ आर्य गौतम कर रहे थे. बैठक में उपस्थित प्रत्याशियों को आचार संहिता के पाठ से अवगत कराया गया. निर्वाची पदाधिकारी श्री सिद्दीकी ने बताया कि मतगणना के क्रम में प्रत्याशियों या उनके समर्थकों द्वारा कोई ऐसा कार्य नहीं किया जाय जिससे कि मतगणना कार्य बाधित हो. कहा कि मतगणना परिणाम की घोषणा के बाद प्रत्याशियों द्वारा जुलूस भी नहीं निकाला जायेगा तो बेहतर होगा. जुलूस के कारण बाजार में कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें