सुपौल : सदर थाना के हरदी आजान टोला में फंदा लगा कर युवक की हुई मौत के मामले में सदर थाना में सोमवार को यूडी केश दर्ज कर लिया गया है. बीते रविवार की संध्या 26 वर्षीय युवक राजेश कुमार ने बांसबाड़ी में फंदा लगा कर अपनी जान दे दी थी. युवक ने आत्महत्या की या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है, अभी तक यह पहेली बना हुआ है. हालांकि परिजनों का कहना है कि मृतक राजेश की मानसिक स्थिति सही नहीं थी. सच्चाई जो भी हो यह तो पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही पता चल पायेगा.
लेकिन युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि मृतक राजेश की पांच साल पहले शादी हुई थी. जिसमें उसे तीन साल की बेटी व एक साल का बेटा है. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. लोगों का कहना है कि मृतक काफी मेहनती स्वभाव के थे और अपने मेहनत के बलबूते पर अपने परिजनों का गुजारा कर रहे थे. राजेश के मौत के बाद उसके घर में मातमी सन्नाटा है. उसकी पत्नी सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. दो मासूम बच्चों को गोद में लिये वे पल-पल बेहोश होती रही. जिसे फिर होश में लाया जाता है. मासूम बच्चे मां को रोते देख कर खुद रोने लगते हैं.
लेकिन उसे ये पता नहीं है कि उसके सर से पिता का साया उठ चुका है. हालांकि परिजन ये भी कहते हैं कि राजेश सुबह शौच के बाद घर से निकला तो वापस नहीं आया. शाम को उसकी लाश मिलने की खबर आयी. गांव वाले जितने लोग, उतनी तरह की बातें भी कर रहे हैं. लेकिन सच्चाई पता करना पुलिस का काम है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी गयी है और सदर थाने में यूडी केश दर्ज कर लिया गया है.