लापरवाही. सरकारी पेड़ कटाई मामले में जिम्मेदार की हो रही तलाश
Advertisement
अभी तक नहीं हुई कार्रवाई
लापरवाही. सरकारी पेड़ कटाई मामले में जिम्मेदार की हो रही तलाश सरकारी जमीन पर लगे पेड़ की कटाई हुए दो दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होना एक बड़ा सवाल बना हुआ है. मामला कई पदाधिकारियों के संज्ञान में रहने के बावजूद इस दिशा में किसी प्रकार का […]
सरकारी जमीन पर लगे पेड़ की कटाई हुए दो दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होना एक बड़ा सवाल बना हुआ है. मामला कई पदाधिकारियों के संज्ञान में रहने के बावजूद इस दिशा में किसी प्रकार का पहल नहीं किया जा रहा है.
सुपौल : जिले के त्रिवेणीगंज थाना परिसर के समीप सरकारी जमीन पर लगे पेड़ की कटाई हुए दो दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होना एक बड़ा सवाल बना हुआ है. मामला कई पदाधिकारियों के संज्ञान में रहने के बावजूद इस दिशा में किसी प्रकार का पहल नहीं किया जा रहा है.
मामला रेफरल अस्पताल में पदस्थापित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इंद्रदेव यादव द्वारा सरकारी आवासीय परिसर में लगे फलदार कटहल का विशालकाय पेड़ को बिना अनुमति के ही कटाई कर लेना है. इस मामले में स्थानीय संतोष कुमार द्वारा उच्च अधिकारियों को ना सिर्फ जानकारी दी गयी है बल्कि मामले को रफा-दफा नहीं कर दिया जाय. इस बाबत उसने इसकी शिकायत आवेदन देकर जिले के तमाम आलाधिकारी से की है.
जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा स्थानीय थाना को निबंधित डाक से आवेदन भेज कर समुचित कार्रवाई की मांग की गयी है. अधिकारियों के संज्ञान में रहने के बावजूद अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि प्रशासन इस मामले की लीपापोती करने में लगी है.
पल्ला झाड़ने में लगे हैं अधिकारी
शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा पिछले दरवाजे से अनुमति पत्र की जुटाने के प्रयास में हैं. शिकायतकर्ता का कहना है कि मामला अधिकारियों के संज्ञान में रहने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं होना मामले को रफा-दफा करने का प्रयास है. जिसे वे सफल नहीं होने देंगे. वहीं वन विभाग के अधिकारी इसमें अनभिज्ञता दिखाते हुए अपने क्षेत्राधिकार से बाहर का मामला बताते हैं. डीएफओ संजय कुमार का कहना है कि पेड़ जिस सरकारी भूमि पर लगा हुआ था. वह क्षेत्र उनके क्षेत्राधीन नहीं है. लेकिन जब स्थल पर वन विभाग के वनपाल इंद्रदेव मंडल की मौजूदगी की तसवीर देखा तो उन्होंने वनपाल को कड़ी फटकार लगायी. लेकिन उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि संबंधित मामले उजागर होने के बाद अब तक संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी है.
नहीं हुई कार्रवाई तो जायेंगे लोक शिकायत केंद्र
इस मामले में शिकायत कर्ता संतोष कुमार ने त्रिवेणीगंज थाना में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की. उक्त मामले में लीपापोती ना हो इसके लिए सूचक ने डाक रजिस्ट्री के माध्यम से सूचना त्रिवेणीगंज थाने को भेजा था. लेकिन अब तक ना तो पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई की गयी है और ना ही अन्य विभागों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई करायी गयी है. लिहाजा सूचक अब उक्त मामले को लेकर लोक शिकायत में मामला डालने की बात कह रहे हैं. सूचक का स्पष्ट तौर पर कहना है कि कथित आरोपी रसूखदार व्यक्ति है. लिहाजा पर्यावरण संरक्षण से जुड़े इस मामले के लिए उन्हें लोक शिकायत में मामला दर्ज कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement