13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जताया विरोध

राघोपुर : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं मे मताधिकार के प्रति जागरूकता लाये जाने को लेकर प्रखंड स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, विकास मित्र व कृषि सलाहकारों की बैठक का आयोजन किया गया. लेकिन मानदेय की मांग को लेकर आशा ने बैठक का विरोध किया. आशा, रोशनी, अंजना, रचना, […]

राघोपुर : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं मे मताधिकार के प्रति जागरूकता लाये जाने को लेकर प्रखंड स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, विकास मित्र व कृषि सलाहकारों की बैठक का आयोजन किया गया. लेकिन मानदेय की मांग को लेकर आशा ने बैठक का विरोध किया. आशा, रोशनी, अंजना, रचना, भट्टाचार्य, पप्पी देवी, प्रतिभा सिंह, गुलाब देवी, कंचन, सुमित्र, रेखा, आशा नशीमा खातून, रेणु देवी, बानो खातून, संगीता कुमारी, बेबी कुमारी, उषा देवी, प्रीति कुमारी, नीता रमा, नीलम देवी, मंजू देवी आदि ने बताया कि सरकारी हर कार्य में आशा को लगाया जाता है.

लेकिन भूखे पेट काम करना संभव नहीं है. उन्हें उचित मानदेय दिया जाय तो वे कार्य करने को तैयार हैं. इस प्रकार बैठक हंगामा की भेंट चढ़ गयी. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में हेल्थ मैनेजर राज कुमार, महिला पर्यवेक्षिका शेफाली कुमारी, गीता कुमारी, पूनम कुमारी, बबीता कुमारी, नीतू कुमारी आदि मौजूद थे. महिला पर्यवेक्षिका शेफाली कुमारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा को अपने पोषक क्षेत्र में प्रतिदिन प्रात: प्रभातफेरी निकालने व 20-20 परिवार को मताधिकार के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है. महिला पर्यवेक्षिका मतदाता जागरूकता अभियान का पर्यवेक्षण करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें