कुनौली : क्षेत्रीय संगठन शाखा व एसएसबी 40बीं बटालियन के प्रयास से सीमा क्षेत्र के नो मेंस लैंड के समीप 15 मवेशियों से लदे दो पिकअप वैन सहित एक चालक को धर दबोचा. क्षेत्रीय संगठन शाखा के एएसओआर के गोस्वामी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जवानों के प्रयास से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे मवेशियों को जब्त किया है.
बताया कि जवानों को देख एक चालक भागने में सफल रहा, लेकिन दूसरे वाहन के चालक को जवानों ने हिरासत में लिया है. कब्जे में लिये गये मवेशी, वाहन व चालक को कुनौली कस्टम के हवाले कर दिया गया है. गोस्वामी ने कब्जे में लिये गये वाहन संख्या बीआर 11 एस /7681 तथा बीआर 06पी/8559 है. उन्होंने वाहन का अनुमानित कीमत तीन लाख 25 हजार रुपया को होना बताया.