प्रदर्शन . छठे दिन भी जारी रहा िनयोिजत िशक्षकों का धरना
Advertisement
शिक्षिकाओं ने निकाला जुलूस
प्रदर्शन . छठे दिन भी जारी रहा िनयोिजत िशक्षकों का धरना बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपगुट के आह्वान पर समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने हेतु संघ के महिला जिला संयोजक अर्चना कुमारी के नेतृत्व में महिला शिक्षिका के काफिला द्वारा विभिन्न विद्यालयों का […]
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपगुट के आह्वान पर समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने हेतु संघ के महिला जिला संयोजक अर्चना कुमारी के नेतृत्व में महिला शिक्षिका के काफिला द्वारा विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया गया.
सुपौल : जिले भर के नियोजित शिक्षकों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को छठे दिन भी जारी रहा. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपगुट के आह्वान पर समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने हेतु संघ के महिला जिला संयोजक अर्चना कुमारी के नेतृत्व में महिला शिक्षिका के काफिला द्वारा विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया गया. शिक्षिकाओं द्वारा निकाली गयी बाइक जुलूस को मध्य विद्यालय मरीचा, मध्य विद्यालय सोनक, मध्य विद्यालय नया टोला कर्णपुर, मध्य विद्यालय सुंदरपुर, मध्य विद्यालय वीणा, मध्य विद्यालय अंदौली,
मध्य विद्यालय वीणा बभनगामा, मध्य विद्यालय केवट सहित अन्य विद्यालयों का भ्रमण कराया गया. काफिला में शामिल शिक्षिकाओं ने न्यायालय के न्यायादेश समान काम का समान वेतन, सेवा शर्त, अप्रशिक्षित शिक्षकों को एक साथ प्रशिक्षण, प्रशिक्षितों को दो वर्ष की सेवा बाध्यता को समाप्त करने सहित अन्य मांगों के समर्थन में शिक्षकों से सहयोग किये जाने की अपील किया. साथ ही विद्यालय में तालाबंदी करते हुए हड़ताल पर डटे रहने का अनुरोध किया. संघ के आह्वान पर महिला संयोजिका ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि जब तक सरकार द्वारा न्यायालय के न्यायादेश का अनुपालन नहीं किया जाता, सभी शिक्षक विद्यालय कार्य में हिस्सा नहीं लेंगे. जुलूस में पिंकी कुमारी, सुदिना कुमारी, आरती कुमारी, मीरा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, माधुरी कुमारी, ममता पाठक, वीणा कुमारी, वंदना कुमारी, संगीता कुमारी, निर्मला कुमारी सहित अन्य शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement