10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी हलचल : अभ्यर्थी परेशान ज्योतिषों की कट रही चांदी

सुपौल : नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से आरंभ हो चुकी है. नगर परिषद सुपौल सहित वीरपुर व निर्मली नगर पंचायत में चुनावी चर्चा तेज हो चुकी है और इसके साथ ही अभ्यर्थियों की परेशानी भी तेजी से बढ़ी है. दरअसल मतदाता का रूझान अभी से अपनी ओर करने के लिए […]

सुपौल : नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से आरंभ हो चुकी है. नगर परिषद सुपौल सहित वीरपुर व निर्मली नगर पंचायत में चुनावी चर्चा तेज हो चुकी है और इसके साथ ही अभ्यर्थियों की परेशानी भी तेजी से बढ़ी है. दरअसल मतदाता का रूझान अभी से अपनी ओर करने के लिए अभ्यर्थी हर दांव-पेंच आजमाना आरंभ कर चुके हैं. इस बीच नामांकन परचा दाखिल करने के लिए भी माकुल समय की तलाश चल रही है. यही कारण है कि ज्योतिषी व पंडितों की खूब चांदी कट रही है.

अभ्यर्थियों की चाह राजयोग में नामांकन परचा दाखिल करने की है, जिसमें उनके नाम व जन्म तिथि को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कई अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो अलग-अलग पंडितों के पास ज्योतिषीय गणना के हिसाब से अपने लिये राजयोग का मुहूर्त तलाश करवा रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे पंडित भी हैं, जिनके यहां अभ्यर्थियों की लंबी फेहरिस्त है और यहां बकायदा वेटिंग लिस्ट बन कर तैयार है.

हालांकि बताया जा रहा है कि सामान्य तौर पर सभी जातक के लिए 25 अप्रैल को नामांकन की तिथि सर्वोत्तम है. इस दिन के 11 बजे से एक बजे तथा दो बजे के उपरांत नामांकन दाखिल करना सर्वोत्तम होगा. बहरहाल मतदाताओं को रिझाने के साथ ही अपने लिये राजयोग मुहूर्त की तलाश अभ्यर्थियों के लिए बेचैनी बढ़ाने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें