प्रतापगंज : खुले में शौच मुक्त वार्ड का दर्जा प्रखंड के तेकुना पंचायत के वार्ड नंबर आठ को दिया गया है. पंचायत के वार्ड सदस्य और जीविका दीदी के प्रयास से यह सफलता मिली है. शौच मुक्त अभियान के तहत वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल क्षेत्रीय समन्वयक माध्वानंद झा एवं बीपीएम ने बताया कि वार्ड को खुले में शौच मुक्त करने के लिये जीविका दीदी द्वारा काफी काम किया गया. उसी का नतीजा है कि इस वार्ड को शौच मुक्त का दर्जा प्राप्त हुआ है.
खुले में शौच से होने वाली गंभीर बीमारियां एवं अन्य परेशानी को लेकर जीविका दीदी द्वारा वार्ड के लोगों को जानकारी दी गयी. पूर्व में सरकार द्वारा निर्माण किये गये शौचालय का उपयोग लोगों द्वारा बकरी बांधने व अन्य कार्यों के लिये किया जाता था और वे लोग खुद खुले में शौच जाते थे. वार्ड के चयन की जानकारी बीडीओ व प्रखंड कमेटी को दी जायेगी. जिसके अनुशंसा उपरांत जिला कमेटी को भेजी जायेगी. जिसके बाद वार्ड के लाभुकों को निर्मित शौचालय के निर्माण के लिये 12 हजार की राशि दी जायेगी. वार्ड में जिन लोगों के पास पांच एकड़ से कम जमीन है, सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा.