बैठक. इंटर परीक्षा के दौरान वीक्षक भी नहीं रखेंगे मोबाइल
Advertisement
हर परीक्षार्थी पर रहेगी नजर
बैठक. इंटर परीक्षा के दौरान वीक्षक भी नहीं रखेंगे मोबाइल सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी. वहीं बैठक में निर्णय लिया गया है कि परीक्षार्थियों के साथ ही वीक्षकों को भी मोबाइल-सेट या ब्लूटूथ डिवाइस रखने की इजाजत नहीं है. वीरपुर : इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर एसडीएम अरुण कुमार […]
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी. वहीं बैठक में निर्णय लिया गया है कि परीक्षार्थियों के साथ ही वीक्षकों को भी मोबाइल-सेट या ब्लूटूथ डिवाइस रखने की इजाजत नहीं है.
वीरपुर : इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर एसडीएम अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को उनके कार्यालय वेश्म में अधिकारी व केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई. बैठक के दौरान सभी को परीक्षा के बाबत प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया गया. एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि वीरपुर स्थित केएस इंटर कॉलेज, राजकीय (+2) उच्च विद्यालय, आदर्श कोशी महिला महाविद्यालय तथा मध्य विद्यालय शालीवाशा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
राजकीय (+2) उच्च विद्यालय में 825 छात्राओं के लिए परीक्षा आयोजित होगी. वही केएस कॉलेज केंद्र पर 416, आदर्श कोशी महिला महाविद्यालय में 409 तथा मध्य विद्यालय शालीवाशा में 410 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी. बताया कि परीक्षार्थियों के साथ ही वीक्षकों को भी मोबाइल-सेट या ब्लूटूथ डिवाइस रखने की इजाजत नहीं है. कदाचार में शामिल पाये जाने वालों को कारावास सहित अर्थदंड की सजा होगी. परीक्षा केंद्र से 500 गज के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी. वही परीक्षा के दिन फोटोकॉपी की दुकानों पर भी पुलिस की नजर रहेगी.
किसी बीमार परीक्षार्थी की सहायता के लिए एक एंबुलेंस को तैयार रखा जायेगा. जिसके लिए मोबाइल नंबर 9131478314 पर केंद्राधीक्षक संपर्क कर सकेंगे. एसडीएम ने सभी को दायित्व व अधिकारों की जानकारी देते हुए उसके अनुपालन का अनुरोध किया. बैठक में एसडीपीओ सुधीर कुमार, जन-शिकायत कोषांग पदाधिकारी सुशील कुमार, अंचलाधिकारी आशीष कुमार, राजकीय (+2) उच्च विद्यालय के प्राचार्य मो मार्गुब हुसैन, प्राचार्य अभय कुमार सिंह, विजय कुमार घोष, पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement