सुपौल : मंगलवार की सुबह जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास से समाहरणालय जाने के दौरान जिला नाजिर इंद्रकांत लाल कर्ण जख्मी हो गये. सुबह करीब 10 बजे वह अपनी बाइक से समाहरणालय के लिए निकले थे. इस क्रम में आवास से कुछ ही दूरी पर कोसी कॉलोनी चौक के समीप एक ऑटो ने बाइक को ठोकर मार दी. जिससे नाजिर जख्मी हो गये.
उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस दौरान सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इससे पूर्व सूचना मिलते ही जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में समाहरणालय कर्मी सदर अस्पताल पहुंचे. डीएम ने नाजिर का हाल जाना. साथ ही चिकित्सकों से भी बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिये. इसके अलावा सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह को भी उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया.