सिमराही : राघोपुर थाना क्षेत्राधीन एनएच 106 पर गैस गोदाम के समीप सड़क पार कर रहे दुकानदार राम लोचन कुमार को बाइक चालक ने ठोकर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहायता से उसको रेफरल अस्पताल सिमराही पहुंचाया गया. वहीं बाइक सवार युवक संजय कुमार साह को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने उक्त युवक के बाइक सहित अन्य सामग्रियों की तलाशी लली. इस दौरान पुलिस ने बाइक पर लदे प्लास्टिक बोरी से 44 बोतल नेपाली शराब व बाइक की डिक्की से 19 बोतल शराब बरामद किया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गणपति गैस गोदाम के समीप राघोपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक चालक ने अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया. इससे सड़क पार कर रहा दुकानदार बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस बाबत थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. तलाशी के दौरान बाइक चालक के पास 63 बोतल शराब मिला. पुलिस ने मौके से शराब को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में वीरपुर भेज दिया गया है.