एनएच 106 स्थित बोल्डर चौक के समीप सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
करजाइन : रतनपुर थाना पुलिस के खिलाफ मंगलवार को भगवानपुर व आसपास के गांवों के लोगों का गुस्सा सड़क पर उतर गया. रतनपुर थाना के एएसआइ व थाना प्रभारी की कार्यशैली से नाराज लोगों ने एनएच 106 स्थित बोल्डर चौक के समीप जाम कर प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने सड़क पर आग जलाकर व अवरोधक रखकर एनएच 106 को अवरुद्ध कर दिया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जाम की सूचना मिलते ही रतनपुर व भीमनगर थाने की पुलिस जाम स्थल पर पहुंची,
लेकिन प्रदर्शनकारियों द्वारा उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग की जा रही थी. जाम की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सुधीर कुमार व इंस्पेक्टर दिलीप कुमार मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों से बात किया. पदाधिकारी द्वय ने जाम स्थल पर मौजूद प्रदर्शनकारियों की मांगों से अवगत होने के उपरांत उन्होंने आश्वस्त कराया कि उनलोगों के सभी समस्याओं का ससमय निदान करा दिया जायेगा.
जाम स्थल पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गत 18 जनवरी को भगवानपुर पंचायत के वार्ड नंबर नौ निवासी रमेश मेहता के घर में रतनपुर थाना के एएसआइ अखिल पासवान छानबीन के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने महिलाओं के साथ नोंक झोंक भी किया. इसके विरोध में जब वे रतनपुर थाना को आवेदन दिया. रतनपुर थाना प्रभारी द्वारा उक्त आवेदन को स्वीकार नहीं किया गया. इस कारण उन लोगों को पुलिस प्रशासन के खिलाफ बाध्य होकर सड़क पर उतरना पड़ा.
इस मौके पर थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चौपाल, मुखिया संजीव कुमार मंटू, जयप्रकाश पासवान, उमेश प्रसाद मेहता, बीरेंद्र पासवान, देवेंद्र दास, जवाहर ऋषिदेव, प्रशांत कुमार, शंकर पासवान, रामलखन भारती, रामचंद्र मेहता, सुशील कुमार मेहता, गुलाब नारायण सिंह, प्रमिला मेहता आदि मौजूद थे.