तैयारी. कार्यपालक अभियंता के साथ सांसद ने लिया तटबंध का जायजा, कहा
Advertisement
सुरसर की समस्या का होगा स्थायी निदान
तैयारी. कार्यपालक अभियंता के साथ सांसद ने लिया तटबंध का जायजा, कहा सुरसर नदी के क्षतिग्रस्त तटबंध का बुधवार को सांसद व जल निस्सरण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद ने कार्यपालक अभियंता को तटबंध का नये सिरे से निर्माण शुरू कराने का निर्देश दिया. उनके निरीक्षण से स्थानीय लोगों […]
सुरसर नदी के क्षतिग्रस्त तटबंध का बुधवार को सांसद व जल निस्सरण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद ने कार्यपालक अभियंता को तटबंध का नये सिरे से निर्माण शुरू कराने का निर्देश दिया. उनके निरीक्षण से स्थानीय लोगों में समस्या के स्थायी समाधान की आस जगी है.
छातापुर : सांसद रंजीत रंजन ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के मध्य भाग में उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर प्रवाहित सुरसर नदी के क्षतिग्रस्त तटबंध का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जल निस्सरण विभाग के कार्यपालक अभियंता ई मनोज कुमार झा उनके साथ थे. इस क्रम में सांसद ने प्रखंड क्षेत्र में सुरसर नदी से प्रभावित राजेश्वरी पश्चिम, मुहम्मदगंज, चुन्नी, झखाड़गढ, माधोपुर, जीवछपुर, भीमपुर, ठुंठी आदि पंचायत का दौरा किया, जहां प्रवाहित नदी के कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त तटबंध की भौतिक रूप से जांच की. इस दौरान लोगों ने सांसद से सुरसर से हो रही परेशानी के स्थायी समाधान की मांग की. उन्होंने कहा कि नदी से हर साल लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.
सांसद ने कार्यपालक अभियंता को तटबंध का नये सिरे से निर्माण कार्य आरंभ कराने का निर्देश दिया. कहा कि शीघ्र ही इसके लिए सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करते हुए विभाग को भेजें, ताकि इलाके वासियों को इस समस्या से अविलंब निजात मिल सके. सांसद ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे इस बरसात से पहले तटबंध का निर्माण कार्य आरंभ कराने के लिए भरसक प्रयास करेंगी. इसके लिए विभागीय मंत्री से मिल कर राशि आवंटन के लिए व्यक्तिगत तौर पर अनुरोध करेंगी.
मौके पर थे मौजूद: मौके पर उनके साथ कांग्रेस नेता सूर्यनारायण यादव, युवा कांग्रेस के सुपौल लोकसभा अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, त्रिवेणीगंज कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शंभू नारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल खालिक, जल निस्सरण प्रमंडल राघोपुर के सहायक अभियंता ई नागेंद्र कुमार, कनीय अभियंता ई कुमार अमृत रंजन, सेवानिवृत्त कार्यदर्शक विशेश्वर प्रसाद यादव के अलावे पूर्व मुखिया हीरा प्रसाद सिंह, स्थानिय सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव,
कार्यकारी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ललन कुमार यादव, डहरिया मुखिया सह जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार यादव, उपाध्यक्ष संजीव कुमार सुमन, महम्मदगंज मुखिया कुमारी कस्तुरी, प्रो सचिदानंद यादव, सियाराम गांधी, मो जहांगीर, पैक्स अध्यक्ष मो फिरोज, झब्बर यादव, राजा सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement