11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 हजार घूस लेते कोषागार के सह-लेखापाल गिरफ्तार

वीरपुर(सुपौल) : 10 हजार रुपये रिश्वत लेते वीरपुर कोषागार के सह लेखापाल रामपुकार राय को पटना से आयी निगरानी की टीम ने गुरुवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दिन के करीब 11:00 बजे दो गाड़ियों से पहुंची विजिलेंस की टीम ने वीरपुर स्थित ट्रेजरी में छापेमारी की, जहां 10 हजार रिश्वत लेते कोषागार के […]

वीरपुर(सुपौल) : 10 हजार रुपये रिश्वत लेते वीरपुर कोषागार के सह लेखापाल रामपुकार राय को पटना से आयी निगरानी की टीम ने गुरुवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दिन के करीब 11:00 बजे दो गाड़ियों से पहुंची विजिलेंस की टीम ने वीरपुर स्थित ट्रेजरी में छापेमारी की, जहां 10 हजार रिश्वत लेते कोषागार के सह-लेखापाल रामपुकार राय (55) को गिरफ्तार कर लिया. निगरानी को इस बाबत थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर निवासी जीवन कुमार द्वारा गत 26 दिसंबर को शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसमें पारिवारिक पेंशन लाभ के लिए उपादान की राशि निर्गत करवाने के लिए रिश्वत मांगे जाने की बात कही गयी थी.

आवेदक ने बताया कि उन्हें महीनों से वीरपुर के ट्रेजरी का चक्कर काटना पड़ रहा है, जबकि ट्रेजरी के सह-लेखापाल रामपुकार राय ने उनसे बार-बार रिश्वत की मांग की जा रही है. जीवन की शिकायत पर विजिलेंस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी. दल का नेतृत्व डीएसपी पारसनाथ सिंह कर रहे थे, जबकि निगरानी दल में इंस्पेक्टर अतनु दत्ता, इंस्पेक्टर ईश्वर प्रसाद तथा इंस्पेक्टर आसिफ इकबाल मेहंदी भी शामिल थे.

अचानक कोषागार कार्यालय पहुंची टीम

गुरुवार को निगरानी दल दिन के करीब 11:00 बजे अचानक वीरपुर स्थित कोषागार कार्यालय पहुंच गयी. तब निर्धारित योजना के तहत पीड़ित जीवन सह-लेखापाल रामपुकार राय को रिश्वत की राशि के तौर पर 10 हजार रुपये दे रहा था.

जीवन ने जैसे ही रामपुकार के हाथों में रिश्वत की राशि दी, निगरानी दल ने धावा बोल दिया. इस दौरान रामपुकार के पास से जीवन द्वारा दिये गये दो हजार रुपये के पांच नोट बरामद किये गये. नोटों पर निगरानी टीम द्वारा केमिकल लगाया गया था. लिहाजा निगरानी दल ने उसे भी जब्त कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के बाद निगरानी टीम अभियुक्त को अपने साथ लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी.

दरभंगा के रहनेवाले हैं रामपुकार

डीएसपी पारसनाथ सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध निगरानी कोर्ट में मामला चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र में रिश्वतखोरी के कई शिकायत निगरानी को फोन पर मिलते रहे हैं, लेकिन लिखित शिकायत के आधार पर ही अग्रेतर कार्रवाई की जा सकती है.

शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. गिरफ्तार सह-लेखापाल दरभंगा जिला का निवासी बताया जाता है. वह बीते करीब डेढ़ वर्षों से वीरपुर कोषागार में पदस्थापित था. गिरफ्तारी के बाद से कार्यालय में भी लगभग विरानगी छायी हुई है. हालांकि बाजार में चर्चाओं का दौर जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें