सरायगढ़ : एमडीएम योजना के सफलता पूर्ण संचालन हेतु जिले के विद्यालयों में 1301 किचेन शेड निर्माण के लिये सरकार द्वारा राशि उपलब्ध करायी गयी थी. जिसमें 1205 शेड का निर्माण किया गया है. जबकि 96 किचेन शेड का निर्माण लंबित है. वहीं 89 नये किचेन शेड निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह बातें एमडीएम निदेशक हरिहर प्रसाद ने रविवार के अपराह्न स्थानीय कोशी निरीक्षण भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 60 प्रतिशत विद्यालयों को एलपीजी गैस सुविधा प्रदान की जायेगी. जिसमें प्रथम चरण में सुपौल के 100 विद्यालयों को गैस कनेक्सन दी जा चुकी है. द्वितीय चरण में 176 विद्यालयों को यह सुविधा प्रदान की जायेगी. निदेशक श्री प्रसाद ने बताया कि सभी विद्यालयों में थाली का क्रय करने के लिये 06 माह पूर्व राशि उपलब्ध करा दी गयी है. लेकिन विद्यालयों द्वारा थाली की खरीद नहीं की गयी है. जो चिंता का विषय है. निदेशक ने मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मो हारूण को अविलंब थाली खरीद करवाने का निर्देश दिया.
निदेशक ने कहा कि एमडीएम योजना में गड़बड़ी मिलने पर दोषी के विरूद्ध शख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही गड़बड़ी पाये जाने पर दोषियों से राशि की वसूली भी की जायेगी. बताया कि जिले के 272 विद्यालयों से एमडीएम निरीक्षण का प्रतिवेदन भेजा गया था. जिसमें 11 विद्यालयों से एमडीएम की राशि वसूली की जानी थी. लेकिन राशि की वसूली अब तक नहीं हो पायी है. निदेशक ने डीईओ को एमडीएम की राशि शीघ्र वसूल करने का निर्देश जारी किया.
मौके पर एमडीएम निदेशक ने विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को भी हर माह बैठक कर विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था सुधारने की दिशा में पहल करने का आह्वान किया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मो हारूण के साथ ही अन्य कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.