12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

185 बोतल नेपाली शराब के साथ एक धराया

निर्मली : निर्मली पुलिस ने सोमवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर नगर क्षेत्र स्थित हटिया चौक के समीप से भारी मात्रा में नेपाल निर्मित शराब की खेप बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर के हटिया चौक से पश्चिम वार्ड नंबर 05 से हीरो पैसन प्रो बाइक पर सवार […]

निर्मली : निर्मली पुलिस ने सोमवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर नगर क्षेत्र स्थित हटिया चौक के समीप से भारी मात्रा में नेपाल निर्मित शराब की खेप बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर के हटिया चौक से पश्चिम वार्ड नंबर 05 से हीरो पैसन प्रो बाइक पर सवार युवक के पास से 185 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया.

पुलिस ने बाइक के साथ शराब को जब्त करते हुए बाइक सवार मधुबनी जिले के अंधरामठ थानान्तर्गत गढिया गांव निवासी रामदेव मंडल के पुत्र भगत प्रहलाद मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मो नजीम उद्दीन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो बाइक सवार युवक शराब की खेप लेकर जा रहे हैं. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ने का प्रयास किया जहां एक युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.

वहीं मौके से बीआर.50-1124 नम्बर की पैसन बाइक पर लदे नेपाल निर्मित 95 बोतल गोल्डेन ओके व 90 बोतल मामाश्री व दिलवाले शराब बरामद कर थाने ले आया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने बताया कि वे मधुबनी जिले के अंधरामठ थानान्तर्गत गढिया गांव निवासी रामदेव मंडल का पुत्र भगत प्रहलाद मंडल है. युवक ने बताया कि उसके साथ बगेवा गांव निवासी रामसेवक साह भी था, जो बाइक छोड़ फरार हो गया. कहा कि वे लोग गढिया गांव से निर्मली शराब लेकर बेचने आये थे.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध थाना कांड संख्या-109/16 दर्ज करते हुए जब्त शराब के साथ युवक को न्यायिक हिरासत में वीरपुर भेज दिया है. साथ ही फरार युवक की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि नेपाल व मधुबनी जिले के सीमावर्ती इलाकों से शराब की तस्करी की जा रही है, जिसे रोकने के लिये प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. किसी भी हाले में शराब की तस्करी बरदाश्त नहीं की जायेगी और शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें