सुपौल : राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह का आयोजन बुधवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में किया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
Advertisement
लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मीडिया की अहम भूमिका: जिलाधिकारी
सुपौल : राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह का आयोजन बुधवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में किया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि सह डीएम श्री यादव ने मीडिया के कार्यों की जम […]
समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि सह डीएम श्री यादव ने मीडिया के कार्यों की जम कर प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा और मजबूत स्तंभ है. लोकतंत्र को अक्षुण्ण रखने में मीडिया की अहम भूमिका है. जिसका वे बखूबी निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया का सशक्त होना जरूरी है. क्योंकि मीडिया समाज का आईना है और सरकार व प्रशासन की आंखें हैं. डीएम ने कहा कि समाज, राज्य व देश का विकास सभी का मुख्य उद्देश्य है. जिसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है.
लिहाजा मीडिया को इस कार्य में साकारात्मक भूमिका निभानी चाहिये. उन्होंने कठिन और विपरीत परिस्थितियों में कार्य कर रहे मीडिया कर्मियों की तारीफ की. पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले ने समारोह को संबोधित करते हुए मीडिया कर्मियों की राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ पत्रकारिता के साथ ही स्वच्छ प्रशासन जरूरी है.
जिसमें सबों की सहभागिता अहम है. उन्होंने मीडिया कर्मियों को प्रशासन की ओर से भरपूर सहयोग देने एवं प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने का आश्वासन दिया. कहा कि मीडिया के साथ ही प्रशासन से भी समाज की बड़ी अपेक्षाएं है, जिस पर खड़ा उतरना हम सब का दायित्व है. उप विकास आयुक्त अखिलेख झा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय झा,
मीडिया कर्मी मो जसीमुद्दीन रहमानी, जगदीश भारती, मनोज, संतोष चौहान, सुमन सौरभ, डॉ शिवनंदन, अरूण झा आदि ने भी समारोह को संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता रामानंद सिंह रौशन एवं संचालन डॉ दयानंद भारती एवं धन्यवाद ज्ञापन अमरेंद्र कुमार अमर ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement